All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market Opening: कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच फ्लैट खुला भारतीय बाजार

सोमवार सुबह सुबह 9:16 मिनट पर सेंसेक्स 46.94 अंक अथवा 0.08% बढ़कर 58434.87 पर ट्रेड कर रहा था. इसी समय निफ्टी50 में 14.90 अंकों अथवा 0.09% की बढ़त थी और यह 17,412.40 पर था. 1,366 शेयर ग्रीन थे तो 737 शेयर लाल निशान पर ट्रेड हो रहे थे.

ये भी पढ़ेंनेशनल पेंशन सिस्टम के तहत न्यूनतम गारंटीड रिटर्न देने की योजना! निवेशकों को होगा ज्यादा लाभ

नई दिल्ली. आज सोमवार को सप्ताह की शुरुआत भारतीय शेयर बाजार ने फ्लैट ओपनिंग के साथ की है. दरअसल वैश्विक स्तर पर बाजारों में कमजोरी के संकेत मिल रहे हैं, जिसका असर भारत के प्रमुख इंडेक्सों निफ्टी और सेंसेक्स पर भी देखने को मिला है.

सुबह 9:16 मिनट पर सेंसेक्स 46.94 अंक अथवा 0.08% बढ़कर 58434.87 पर ट्रेड कर रहा था. इसी समय निफ्टी50 में 14.90 अंकों अथवा 0.09% की बढ़त थी और यह 17,412.40 पर था. 1,366 शेयर ग्रीन थे तो 737 शेयर लाल निशान पर ट्रेड हो रहे थे, जबकि 108 शेयरों में इस समय तक कोई बदलाव देखने को नहीं मिला था.

आज ऑटो और मेटल सेक्टर में तेजी देखने को मिली है, जबकि बैंकिंग से जुड़े शेयर्स दबाव में नजर आए.

अब 17,500 के लक्ष्य से थोड़ी ही दूर
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, BNP Paribas के गौरव रत्नपारखी का कहना है कि निफ्टी में लगातर बढ़त जारी है उसके साथ ही डेली अपर बोर्लिंगर बैंड में भी विस्तार देखने को मिल रहा है. बाजार में पिछले कुछ कारोबारी सत्रों से लगातार तेजी कायम है. यह अब 17,500 के लक्ष्य से थोड़ी ही दूर है. अगर निफ्टी 17,500 का स्तर छू लेता है तो एक बार इसमें शॉर्ट टर्म कंसोलिडेशन भी आ सकता है.

प्री-ओपनिंग में बाजार
प्री-ओपनिंग में भी बाजार की चाल सपाट रही. 09:02 बजे के आसपास सेंसेक्स 9.27 अंक यानी 0.02 फीसदी की बढ़त के साथ 58397.20 के स्तर पर नजर आ रहा था. वहीं निफ्टी 50.20 अंक यानी 0.29 फीसदी की बढ़त के साथ 17347.30 के स्तर पर नजर आया.

FII और DII आंकड़े
5 अगस्त को भारतीय बाजारों में विदेशी संस्थागत निवेशकों ने 1605.81 करोड़ रुपए की खरीदारी की. वहीं, इस दिन घरेलू संस्थागत निवेशकों ने 495.94 करोड़ रुपए की बिकवली की.

ये भी पढ़ें– प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना में कराएं रजिस्ट्रेशन, बुढ़ापे में मिलेगी 3,000 रुपये मासिक पेंशन; जानें- क्या है तरीका?

Nifty के लिए की सपोर्ट और रजिस्टेंस लेवल
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, निफ्टी के लिए पहला सपोर्ट 17,339 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 17,281 पर है. अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 17,465 फिर 17,532 पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है. निफ्टी बैंक के लिए पहला सपोर्ट 37,750 और उसके बाद दूसरा सपोर्ट 37,580 पर है. अगर इंडेक्स ऊपर की तरफ रुख करता है तो 38,121 फिर 38,321 पर रजिस्टेंस का सामना करना पड़ सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top