All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Ration Card: मोदी सरकार ने उठाया बड़ा कदम, मुसीबत में राशन कार्ड धारक; 70 लाख कार्ड होंगे कैंस‍िल!

ration_card

Ration Card Rules: अगर आपके पास भी राशन कार्ड है और आप सस्‍ते सरकारी राशन का फायदा उठा रहा है तो यह खबर आपसे से जुड़ी हुई है. केंद्र सरकार की तरफ से बड़ा कदम उठाया गया है. केंद्र की मोदी सराकर ने नेशनल फूड स‍िक्‍योर‍िटी एक्‍ट (NFSA) के तहत फायदा पाने वाले 70 लाख लाख कार्ड धारकों को संद‍िग्‍धों (suspect) की सूची में रखा गया है. साथ ही इस डाटा को ग्राउंड वेर‍िफ‍िकेशन के ल‍िए राज्‍यों के साथ शेयर क‍िया गया है.

ये भी पढ़ें:-Mukesh Ambani Nil Salary: लगातार दो साल से मुकेश अंबानी ने नहीं ली सैलरी, जानिए कितना है वेतन?

4.74 करोड़ राशन कार्ड को रद्द क‍िया गया
इससे पता चल सकेगा क‍ि ज‍िन नामों को संद‍िग्‍ध की सूची में शामि‍ल क‍िया गया है वे NFSA के तहत राशन पाने के ल‍िए पात्र हैं या नहीं. इस बारे में फूड सेक्रेटरी सुधांशु पांडे ने जानकारी देते हुए बताया क‍ि साल 2013 से 2021 के बीच 4.74 करोड़ राशन कार्ड को रद्द क‍िया जा चुका है. इसी तरह इस बार 70 लाख राशन कार्ड धारक को संद‍िग्‍धों की सूची में रखा गया है. इस डाटा की सही जानकारी जुटाने के ल‍िए काम क‍िया जा रहा है.

रद्द क‍िए गए कार्डों की जगह नए लोग जोड़ गए
पांडे ने कहा क‍ि यद‍ि इन 70 लाख में से 50 से 60 प्रत‍िशत भी गलत पाए जाते हैं तो उनकी जगह नए पात्रों को मौका द‍िया जाएगा. यह लगातार चलने वाली प्रक्र‍िया है. उन्‍होंने बताया क‍ि प‍िछले 9 साल में रद्द क‍िए गए 4.74 करोड़ राशन कार्ड से करीब 19 करोड़ लोग लाभान्‍व‍ित हुए. इन राशन कार्ड को रद्द क‍िए जाने के बाद उनकी जगह नए पात्रों का नाम जोड़ा गया.

ये भी पढ़ें– Share Market: सेंसेक्स में 465 अंकों का उछाल, 17,500 के पार बंद हुआ निफ्टी

सरकार की तरफ से चलने वाली सतत प्रक्र‍िया
उन्‍होंने इस प्रक्र‍िया के बारे में बताया क‍ि आज हो सकता है कोई व्‍यक्‍त‍ि सरकार की राशन योजना के ल‍िए पात्र हो. लेक‍िन आने वाले कल वह आर्थ‍िक स्‍थ‍ित‍ि में सुधार होने के कारण इसके ल‍िए पात्र न रहे. हो सकता है उसका नाम सूची से हटा द‍िया जाए और उसकी जगह दूसरे को मौका द‍िया जाए.

सबसे ज्‍यादा राशन कार्ड 2016 में रद्द हुए
फूड म‍िन‍िस्‍ट्री की तरफ से शेयर क‍िए गए डाटा के मुताब‍िक प‍िछले 9 साल में 4.74 करोड़ राशन कार्ड को राज्‍य और केंद्र शास‍ित प्रदेशों की तरफ से रद्द क‍िया गया. साल 2016 में 84 लाख से ज्‍यादा राशन कार्डों को रद्द क‍िया गया था. यह प‍िछले 9 साल के दौरान एक साल में रद्द क‍िए गए सबसे ज्‍यादा कार्ड थे.

ये भी पढ़ें– Gold Price Today : सोना सस्‍ता-चांदी महंगी, आज क्‍यों आ रहा कीमतों में उतार-चढ़ाव, चेक करें 10 ग्राम गोल्‍ड का ताजा रेट

कोव‍िड महामारी के दौरान साल 2020 और 2021 में 46 लाख राशन कार्ड रद्द क‍िए गए. आपको बता दें 9 साल में रद्द क‍िए गए 4.74 करोड़ राशन कार्ड में सबसे ज्‍यादा यूपी से थे. यूपी के अकेले इस दौरान 1.73 राशन कार्ड रद्द क‍िए गए. इसके बाद पश्‍च‍िम बंगाल में 68.62 लाख और महाराष्‍ट्र में 42.66 लाख राशन कार्ड कैंसल क‍िए गए.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top