Corona Update: देश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है.
Corona Update: देश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली और आर्थिक राजधानी मुंबई में कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. दिल्ली में पॉजिटिविटी दर बढ़कर 18 फीसदी के करीब पहुंच गया है. वहीं, मुंबई में 1 जुलाई के बाद पहली बार सबसे ज्यादा मामला सामने आया है. स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मिली ताजा जानकारी के मुताबिक दिल्ली में बुधवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 2,146 नए मामले सामने आए और इस दौरान 8 लोगों की जान चली गई. वहीं, राजधानी में पॉजिटिविटी दर बढ़कर 17.83% पर पहुंच गया है. दिल्ली में फिलहाल कोरोना के 8,205 एक्टिव मरीज हैं
ये भी पढ़ें– Nitin Gadkari on Parking Rules: कार-बाइक-ऑटो वालों के लिए नितिन गडकरी का बड़ा ऐलान, सुनकर हैरान रह गए लोग
मुंबई में 852 नए केस
वहीं, मुंबई की बात (Mumbai Corona Update) की जाए तो देश की आर्थिक राजधानी में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 852 नए मामले सामने आए. साथ ही बीते 24 घंटों में कोरोना के मामलों में 79 फीसदी की उछाल देखने को मिला. 1 जुलाई के बाद यह एक दिन में आए सबसे अधिक मामले हैं. उस समय मुंबई में 978 मामले सामने आए थे और दो लोगों की जान चली गई थी. इस महीने के पहले दो दिनों को छोड़कर, मुंबई में हर 400 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं.
दिल्ली में बीते 10 दिनों में दोगुनी हुई मौत की रफ्तार
दिल्ली में कोविड के कारण अगस्त के शुरुआती 10 दिनों में ही 32 लोगों की मौत हो गई. वहीं, जुलाई के आखिरी 10 दिनों में कोरोना ने 14 लोगों की जान ली थी. महामारी के कारण मौत होने में करीब दो गुना से ज्यादा की बढ़ोतरी हुई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली में एक अगस्त को दो, दो अगस्त को तीन, तीन अगस्त को पांच, चार अगस्त को चार, पांच अगस्त को दो, छह अगस्त को एक, सात अगस्त को दो, आठ अगस्त को छह और नौ अगस्त को सात मौतें दर्ज की गईं.
एक हफ्ते में संक्रमण के मामले में आई तेजी
राष्ट्रीय राजधानी में बीते एक हफ्ते में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं. संक्रमण के कारण होने वाली मौतें भी बढ़ रही हैं. हालांकि विशेषज्ञों और अधिकारियों का कहना है कि संक्रमण के कारण उन्हीं लोगों की जान जा रही है जो पहले से किसी बीमारी से पीड़ित हैं या कैंसर, टीबी या दूसरी गंभीर बीमारी है. एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि मौत के अधिकतर मामलों में मरीज संयोग से कोविड से पीड़ित था, क्योंकि उनका अन्य बीमारी का इलाज पहले से ही चल रहा था.
महाराष्ट्र में 1,847 नए मामले
ये भी पढ़ें– सेविंग अकाउंट पर मिलने वाला टैक्स बेनिफिट! बहुत सारे लोगों को इसके बारे में नहीं पता
महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना संक्रमण के 1,847 मामले सामने आए और सात मरीजों की मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन में यह जानकारी दी. बुलेटिन के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 80,64,336 हो गई है और मृतकों का आंकड़ा 1,48,157 पर पहुंच गया. महाराष्ट्र में इस समय कोविड 19 के 11,889 एक्टिव मरीज हैं.
ओमिक्रॉन के नए वेरिएंट ने बढ़ाई टेंशन
राष्ट्रीय राजधानी में जीनोम सीक्वेंसिंग के एक अध्ययन में कोविड स्ट्रेन ओमिक्रॉन के एक नए सब-वैरिएंट का पता चला है. दिल्ली के लोक नायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल में जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए 90 सैंपल की स्टडी रिपोर्ट में ओमिक्रॉन सब-वैरिएंट बीए 2.75 का पता चला है.
अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉ. सुरेश कुमार ने बताया कि रिपोर्ट में ओमिक्रॉन – बीए 2.75 के सब-वैरिएंट का पता चला है, जिसकी संचरण दर यानी फैलने की क्षमता अधिक है. 90 सैंपल की स्टडी में नए सब वैरिएंट का पता चला है. यह नया सब-वैरिएंट उन लोगों को भी संक्रमित कर सकता है, जिनके पास पहले से ही एंटीबॉडी हैं और जिन्हें पहले टीका लगाया जा चुका है.