All for Joomla All for Webmasters
दिल्ली/एनसीआर

दिल्ली में फिर डरावनी हुई कोरोना की रफ्तार! Omicron के नए वेरिएंट ने बढ़ाई चिंता; क्या फिर दस्तक देने वाला है Lockdown?

coronavirus

Delhi Lockdown News: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना ने एक बार फिर डरावनी रफ्तार (Delhi Covid Update) पकड़ ली है. दिल्ली में पॉजिटिविटी दर बढ़कर 18 फीसदी के करीब पहुंच गया है. कोरोना के तेजी से बढ़ रहे आंकड़ों के बाद राजधानी में एक बार फिर मास्क को अनिवार्य (Face Mask Mandatory) कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:-सेल का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 79 प्रतिशत घटकर 804 करोड़ रुपये पर पहुंचा

Delhi Lockdown News: देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना ने एक बार फिर डरावनी रफ्तार (Delhi Covid Update) पकड़ ली है. दिल्ली में पॉजिटिविटी दर बढ़कर 18 फीसदी के करीब पहुंच गया है. कोरोना के तेजी से बढ़ रहे आंकड़ों के बाद राजधानी में एक बार फिर मास्क को अनिवार्य (Face Mask Mandatory) कर दिया गया है. दिल्ली में सार्वजनिक स्थानों पर मास्क नहीं पहनने वाले को (Mask Returns in Delhi) पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. इन सबके बीच एक बार फिर इसकी चिंता सताने लगी है कि क्या दिल्ली में पाबंदियों की फिर से शुरुआत होने वाली है? हालांकि सरकार की तरफ से फिलहाल इसे लेकर कोई सूचना नहीं दी गई है, लेकिन कोरोना नियमों का पालन करवाने के लिए सख्ती बरती गई है. सरकार की तरफ से सभी जिलाधिकारियों को अपने इलाके में सोशल डिस्टेसिंग के नियमों का पालन करवाने को कहा गया है.

ये भी पढ़ें– Airtel के ग्राहकों को इसी महीने से मिलने लगेंगी 5G सेवाएं, 5,000 शहरों में नेटवर्क पहुंचाने की योजना तैयार

इन सबके बीच दिल्ली के लोकनायक जय प्रकाश नारायण अस्पताल के मरीजों की जीनोम सिक्वेंसिंग में ओमिक्रोन के नए सब वेरिएंट BA 2.75 का पता लगा है, जो चिंता बढ़ाने वाला है. अस्पताल में किए गए एक अध्ययन के तहत दिल्ली में कोविड के मरीजों से लिए गए अधिकतर नमूनों में ओमिक्रॉन के एक नए सब-वेरिएंट का पता चला है. अस्पताल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने गुरुवार को बताया कि इन मरीजों के नमूने जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए थे और इस सप्ताह उनका विश्लेषण किया गया

उन्होंने कहा कि इनमें से आधे से अधिक नमूनों में ओमिक्रॉन (Omicron Sub Variant) के नए सब वेरिएंट बीए 2.75 की मौजूदगी मिली है. LNJP अस्पताल में मार्च 2020 से कोविड-19 के मरीजों का उपचार हो रहा है. एलएनजेपी में मरीजों के लिए 2000 बिस्तर हैं और दिल्ली सरकार के अंतर्गत आने वाला यह सबसे बड़ा अस्पताल है. हालांकि, अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि जिन मरीजों में इन वेरिएंट का पता चला, वे मरीज पांच-सात दिनों के भीतर ठीक हो रहे हैं

सूत्रों ने बताया कि अध्ययन में 90 मरीज शामिल थे, और नया वेरिएंट अधिक संक्रामक है. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के मुताबिक एक से 10 अगस्त के बीच राष्ट्रीय राजधानी में संक्रमण के 19,760 से अधिक मामले आए हैं. इस अवधि में कन्टेन्मेंट जोन्स की संख्या में भी करीब 50 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. करीब 180 दिनों बाद दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 से 8 मरीजों की मौत के मामले आए और 2,146 नए मामलों की पुष्टि हुई. मंगलवार को 2,495 मामले आए थे और सात लोगों की मौत हुई थी, जबकि संक्रमण दर 15.41 प्रतिशत दर्ज की गई.

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को कहा था कि दिल्ली में कोविड के मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन घबराने की जरूरत नहीं है, क्योंकि ज्यादातर नए मामले हल्के प्रकृति के हैं. संक्रमण दर में वृद्धि के बावजूद, सरकार दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) द्वारा तैयार ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) को लागू नहीं कर रही है, क्योंकि अस्पताल में कम मरीज भर्ती हैं. संक्रमण दर और अस्पतालों में भर्ती मरीजों की संख्या के आधार पर उठाए जाने वाले कदमों के लिए पिछले साल अगस्त में जीआरएपी लागू की गई थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top