All for Joomla All for Webmasters
महाराष्ट्र

Maharashtra Cabinet: महाराष्ट्र में किस मंत्री को मिलेगा कौन सा विभाग, सामने आई ये जानकारी

Maharashtra ministers portfolio: महाराष्ट्र में कैबिनेट विस्तार में शपथ लेने वाले 18 मंत्रियों में से 17 पहले भी मंत्री रह चुके हैं. मंत्रिमंडल में किसी भी महिला को शामिल नहीं किया गया है. इस बीच मंत्रियों के पोर्टफोलियो को लेकर ये बड़ी जानकारी सामने आ रही है.

Cabinet minister Profile in Maharashtra: महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शनिवार को कहा कि राज्य में नव नियुक्त मंत्रियों को जल्द से जल्द उनके विभाग सौंपे दिए जाएंगे. इसके साथ ही फडणवीस ने भरोसा दिलाया है कि उनकी सरकार भारी बारिश की वजह से फसलों को हुए नुकसान के लिए राज्य के सभी किसानों को जल्द ही मुआवजा देगी. 

‘बावनकुले को बधाई’

यहां हवाई अड्डे पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए फडणवीस ने चंद्रशेखर बावनकुले को भारतीय जनता पार्टी (BJP) की महाराष्ट्र इकाई का अध्यक्ष नियुक्त होने पर बधाई भी दी. पत्रकारों द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘नए मंत्रियों को जल्द ही प्रभार सौंपे जाएंगे.’

नई कैबिनेट में हैं 18 मंत्री

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार को अपने दो सदस्यीय मंत्रिमंडल का विस्तार किया था. उन्होंने मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के 41 दिनों के बाद 18 मंत्रियों को अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया. नए मंत्रियों में नौ शिवसेना के बागी गुट के जबकि नौ बीजेपी (BJP) के हैं.

महाराष्ट्र में एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) की अगुवाई वाली सरकार के मंगलवार को हुए मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल 18 सदस्यों में से 17 पहले भी मंत्री रह चुके हैं. जिन 18 मंत्रियों ने शपथ ली उनमें से सिर्फ एक सदस्य पहली बार मंत्री बना है. नई कैबिनेट में एक भी महिला को जगह नहीं दी गई है. नए मंत्रियों में शिवसेना के संजय राठौड़ शामिल हैं, जो उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली सरकार में वन मंत्री थे तथा भारतीय जनता पार्टी द्वारा एक महिला की आत्महत्या के लिए उन पर आरोप लगाए जाने के बाद उन्हें इस्तीफा देना पड़ा था. नए मंत्रियों में बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल (63) शामिल हैं. वो 2014 से 2019 के दौरान राजस्व एवं लोक निर्माण विभाग (PWD) विभाग के मंत्री थे.

उद्धव सरकार में थे 43 मंत्री

इससे पहले महाविकास अघाड़ी वाली उद्धव सरकार में कुल 43 मंत्री थे. 28 नवंबर 2019 को उद्धव सरकार ने जब शपथ ली तो उस वक्त 3 दल शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी से दो-दो मंत्री बने थे. उद्धव के साथ महाराष्ट्र कांग्रेस के अध्यक्ष बालासाहेब थोराट और कांग्रेस के ही नितिन राउत, शिवसेना के एकनाथ शिंदे और सुभाष देसाई, एनसीपी के जयंत पाटिल और छगन भुजबल ने शपथ ली थी. इसके अगले विस्तार में उद्धव ठाकरे को मिलाकर मंत्रिमंडल में कुल मंत्रियों की संख्या 43 हो गई थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top