All for Joomla All for Webmasters
समाचार

Independence Day 2022: ये हैं भारत के 5 ऐतिहासिक किले, इस 15 अगस्त जरूर करिये यहां की सैर

Independence Day 2022: 15 अगस्त आते ही लोग जोश और जज्बे से भर जाते हैं. इस दिन हर व्यक्ति भारत की आजादी का जश्न मनाता है. सभी जानते हैं कि भारत को 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों से मिली आजादी में कितने क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सैनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी.

ndependence Day 2022: 15 अगस्त आते ही लोग जोश और जज्बे से भर जाते हैं. इस दिन हर व्यक्ति भारत की आजादी का जश्न मनाता है. सभी जानते हैं कि भारत को 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों से मिली आजादी में कितने क्रांतिकारियों और स्वतंत्रता सैनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी. लाखों लोगों की कुर्बानी की बदौलत हमें अंग्रेजों के 200 साल के राज के बाद स्वतंत्रता मिली थी और पहली बार लाल किले से भारत का झंडा फहराया गया था. ऐसे में इस 15 अगस्त आप भारत के उन ऐतिहासिक किलों की सैर कर सकते हैं जिनके पीछे अपना समृद्ध इतिहास छिपा हुआ है. इन किलों में से कई किलों को तो यूनेस्को ने विश्व धरोहर स्थल घोषित किया हुआ है. आइये ऐसे ही कुछ किलों के बारे में जानते हैं, जो बेहद मशहूर हैं और जहां देश के कोने-कोने से पर्यटक जाते हैं

1-लाल किला, दिल्ली

इस 15 अगस्त आप दिल्ली में मौजूद लाल किला देख सकते हैं. 15 अगस्त के मौके पर मुख्य कार्यक्रम लाल किले पर आयोजित होता है और प्रधानमंत्री यहां ध्वजारोहण करते हैं. इसके साथ ही यहीं से प्रधानमंत्री देश को संबोधित करते हैं. यह किला लाल बलुआ पत्थरों से बना हुआ है जिस वजह से इसे लाल किला कहते हैं. यह ऐतिहासिक किला यूनेस्को द्वारा विश्व धरोहर स्थल घोषित किया गया है. देश के कोने-कोने से सैलानी लाल किला देखने के लिए आते हैं. इसका निर्माण तोमर राजा अनंगपाल ने 1060 में करवाया था. इसके बाद पृथ्वीराज चौहान ने इसे फिर से बनवाया और शाहजहां ने इसे तुर्क शैली में ढलवाया था

2-आगरा का किला, उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के आगरा में स्थित यह किला बेहद लोकप्रिय है. इसे देखने के लिए दूर-दूर से सैलानी आते हैं. यूनेस्को ने इस किले को विश्व धरोहर स्थल में शामिल किया है. पहले यह किला राजपूत राजा पृथ्वीराज चौहान के पास था और बाद में इस पर महमूद गजनवी ने कब्जा कर लिया था. इस किले की चहारदीवारी के भीतर एक पूरा शहर बसा हुआ. मुगल शासक बादशाह अकबर ने 1573 में आगरा के किले के निर्माण की शुरुआत की थी. इस किले के लगभग 2.5 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में विश्व प्रसिद्ध स्मारक ताजमहल मौजूद है. मुगल सम्राट बाबर, हुमायुं, अकबर, जहांगीर, शाहजहां और औरंगजेब यहां रहा करते थे.

3- मेहरानगढ़ किला, राजस्थान

इस 15 अगस्त आप  राजस्थान के जोधपुर शहर में स्थित मेहरानगढ़ किले की सैर कर सकते हैं. यह 500 साल से भी अधिक पुराना किला है. इस किले को राव जोधा ने बनवाया था और इसमें 7 गेट हैं.

4. ग्वालियर का किला, मध्यप्रदेश

मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर में स्थित ग्वालियर का किला काफी प्रसिद्ध है. इस किले को राजा मानसिंह तोमर ने बनवाया था. खूबसूरत स्थापत्य कला, दीवारों और प्राचीरों पर बेहतरीन नक्काशी, रंग-रोगन और शिल्पकारी के कारण यह किला बेहद सुंदर दिखाई देता है. लाल बलुए पत्थर से बना यह किला 100 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. इस किले की बाहरी दीवार लगभग 2 मील लंबी है.

5. चित्तौड़गढ़ का किला, राजस्थान

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में स्थित यह किला इतिहास के सबसे खूनी लड़ाइयों का गवाह रहा है. साल 2013 में यूनेस्को ने इस किले को विश्व धरोहर स्थल घोषित किया था. यह किला 700 एकड़ में फैला हुआ है. यह किला बेराच नदी के किनारे स्थि‍त है.  इतिहासकारों के मुताबिक, इस किले का निर्माण मौर्यवंशीय राजा चित्रांगद मौर्या ने सातवीं शताब्दी में करवाया था.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top