All for Joomla All for Webmasters
समाचार

कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच DGCA ने हवाई पैसेंजर्स के लिए जारी की ‘गाइडलाइंस’, नहीं माने तो होगी कार्रवाई

नागर विमानन महानिदेशालय यानी DGCA ने हवाई यात्रियों के लिए नई गाइडलाइंस (DGCA Guidelines For Air passenger) जारी की है.

ये भी पढ़ेंशेयर बाजार में तेजी जारी, 4 महीने बाद सेंसेक्स 60,000 के पार बंद, निफ्टी 18,000 के काफी करीब

देश में कोरोना के मामलों में एक बार फिर तेजी आई है. दिल्ली, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में कोरोना केस में इजाफा देखने को मिल रहा है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई शहरों में एक फिर मास्क को अनिवार्य किया गया है. इन सबको देखते हुए नागर विमानन महानिदेशालय यानी DGCA ने हवाई यात्रियों के लिए नई गाइडलाइंस (DGCA Guidelines For Air passenger) जारी की है.

DGCA के हवाले से न्यूज एजेंसी ANI ने बताया कि, ‘COVID-19 केसों में बढ़ोतरी को देखते हुए एयरलाइनों को यह सुनिश्चित करने की सलाह दी गई है कि यात्री यात्रा के दौरान ठीक से फेस मास्क पहनें. इसके साथ-साथ प्लेटफॉर्म और सभी सार्वजनिक स्थानों पर जहां पैसेंजर्स आते-जाते हों वहां अच्छी तरह से सैनिटाइज किया जाना चाहिए.’

ये भी पढ़ें– बजाज हिंदुस्‍तान शुगर हुई दिवालिया, स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया ने NCLT में डाली याचिका

DGCA ने आगे कहा कि ‘अगर कोई यात्री निर्देशों का पालन नहीं करता है, तो एयरलाइन द्वारा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.’

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top