नयी दिल्ली, 17 अगस्त (भाषा) बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) ने घरेलू खुदरा मियादी जमा पर छह प्रतिशत तक की ब्याज दर की पेशकश करते हुए एक नयी जमा योजना शुरू की है।
ये भी पढ़ें:-ITR E-Verification: Income Tax Return भरने में की देरी तो देना पड़ेगा Fine, 1 अगस्त है अंतिम तिथि | Watch Video
बीओबी ने मंगलवार को विज्ञप्ति में कहा कि ‘बड़ौदा तिरंगा जमा योजना’ भारत के 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पेश की गई है। यह ऊंची ब्याज दरों की पेशकश करने वाली एक विशेष सावधि जमा योजना है।
ये भी पढ़ें:- आधार कार्ड का हो रहा है गलत इस्तेमाल, आज नहीं किया ये काम तो पड़ेगा पछताना
यह योजना 31 दिसंबर, 2022 तक उपलब्ध होगी। इस योजना में 444 और 555 दिनों की दो परिपक्वता अवधि हैं, जिनमें क्रमश: 5.75 प्रतिशत और छह प्रतिशत सालाना का ब्याज दिया जाएगा। बैंक ने कहा कि यह योजना मंगलवार (16 अगस्त) को शुरू हो गई है और यह दो करोड़ रुपये से कम की खुदरा जमा पर लागू है।
ये भी पढ़ें:- जेवर एयरपोर्ट के पास घर बनाने का एक और मौका, अगले हफ्ते लांच होगी आवासीय भूखंड योजना
योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को उनकी जमा पर अतिरिक्त ब्याज मिलेगा।