Stock Market Update: ग्लोबल मार्केट से मिले कमजोर संकेतों के बाद भारतीय शेयर बाजार की चार दिन से चली आ रही तेजी पर ब्रेक लग गया. घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लाल निशान पर खुले. कारोबारी सत्र की शुरुआत में 30 अंक वाले सेंसेक्स 179.94 अंक गिरकर 60,080 के स्तर पर खुला. वहीं, 50 अंक वाला निफ्टी 20 अंक गिरकर 17,944.25 पर खुला.
ये भी पढ़ें:-शेयर बाजार में तेजी जारी, 4 महीने बाद सेंसेक्स 60,000 के पार बंद, निफ्टी 18,000 के काफी करीब
कारोबारी सत्र की शुरुआत में सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर लाल निशान के साथ कारोबार करते देखे गए. सबसे ज्यादा गिरावट डॉ रेड्डी के शेयर में देखी गई. निफ्टी के टॉप गेनर्स में
ग्लोबल मार्केट का हाल
दूसरी तरफ ग्लोबल मार्केट से कमजोर संकेत मिल रहे हैं. पांच दिन की लगातार तेजी के बाद अमेरिकी बाजार में गिरावट देखी गई. डाऊ जोंस (Dow Jones) 172 अंक गिरकर 33,980 के स्तर पर बंद हुआ. इसके अलावा नैस्डैक में 165 अंक की गिरावट आई. SGX निफ्टी 50 अंक की कमजोरी के साथ 17950 के नीचे आ गया. जापान के निक्केई में 300 अंक की गिरावट देखी गई.
ये भी पढ़ें– Bank Holidays August 2022: कल से लगातार 4 दिन बंद रहेंगे बैंक, ब्रांच जाने से पहले चेक कर लें पूरी लिस्ट
बुधवार को शेयर बाजार का हाल
इससे पहले बुधवार को भारतीय शेयर बाजार लगातार चौथे दिन तेजी के साथ बंद और 60 हजार के पार चला गया. शेयर बाजार ने यह आंकड़ा चार महीने बाद छुआ है. कारोबार सत्र के अंत में 30 अंक वाला बीएसई सेंसेक्स 417.92 अंक की तेजी के साथ 60,260.13 अंक पर बंद हुआ. वहीं, 50 अंक वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 119 अंक चढ़कर 17,944.25 अंक पर बंद हुआ.