Sonali Phogat Death: ‘टिकटॉक’ ऐप पर वीडियो बनाने के लिए मशहूर सोनाली फोगाट वर्ष 2019 में भाजपा में शामिल हुईं थी. बीजेपी की हरियाणा इकाई के प्रमुख ओ.पी. धनखड़ ने उनकी आकस्मिक मौत को लेकर कहा कि उनका निधन हो गया है. मुझे बताया गया कि वह गोवा में थीं.
ये भी पढ़ें– आधार अपडेट करने में नहीं होगी अब कोई परेशानी, देश भर में खोले जाएंगे 114 आधार सेवा केंद्र
चंडीगढ़. बीजेपी नेता सोनाली फोगाट का गोवा में हार्ट अटैक से निधन हो गया है. उनकी बहन ने सोनाली फोगाट की मौत की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि किसी शूटिंग के चलते वह 2 दिन के लिए गोवा गई थीं. आपको बता दें कि हरियाणा में बीजेपी की टिकट पर उन्होंने 2019 में विधानसभा चुनाव लड़ा था.
गोवा के डीजीपी ने न्यूज 18 इंडिया को बताया कि सोनाली फोगाट की बॉडी अस्पताल में लाई गई थी और डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था. पुलिस को जानकारी मिली है कि उनकी बॉडी पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है. फिलहाल शुरुआती जांच में कोई फाउल प्ले नज़र नहीं आ रहा है. उनका पोस्टमार्टम कराया जाएगा, जिसके बाद ही मौत की असली वजह की पुष्टि हो पाएगी.
‘टिकटॉक’ ऐप पर वीडियो बनाने के लिए मशहूर फोगाट वर्ष 2019 में भाजपा में शामिल हुईं थी. बीजेपी की हरियाणा इकाई के प्रमुख ओ.पी. धनखड़ ने सोनाली फोगाट की आकस्मिक मौत को लेकर कहा कि उनका निधन हो गया है. मुझे बताया गया कि वह गोवा में थीं. फोगाट का निधन कब हुआ, इसका तत्काल पता नहीं चल पाया है.
वहीं बीजेपी के हिसार जिले के अध्यक्ष कैप्टन भूपेंद्र ने कहा कि सोनाली जी गोवा में थीं. मैंने उनके सहायक से बात की है और उन्होंने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया है.
ये भी पढ़ें– Gold Price Today: सोना-चांदी के भाव ने लगाया बैक गियर, जानिए आज कितने गिरे दाम
सोनाली फोगाट ने कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ आदमपुर विधानसभा क्षेत्र से पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन वह जीत दर्ज नहीं कर पाई थीं. बिश्नोई तब कांग्रेस में थे, हालांकि हाल ही में वह बीजेपी में शामिल हो गए हैं.