All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

भारत में स्मार्टवॉच मार्केट चार गुना तेजी से आगे बढ़ा, चीन को पीछे छोड़ पहली बार दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा बाजार बना

smartwatch_with

यूके स्थित मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट के एक रिसर्च के अनुसार, जून तिमाही में भारत के स्मार्टवॉच मार्केट में चार गुना से ज्यादा यानी 347 फीसदी की वृद्धि हुई जबकि दुनियाभर में यानी वैश्विक बाजार में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत की ग्रोथ हुई.

ये भी पढ़ेंLPG CNG Prices : 1 सितंबर से बदल जाएंगे एलपीजी-सीएनजी के दाम, आएगी तेजी या घटेगी कीमत, कैसे तय होता है प्राइस?

नई दिल्ली. भारत में स्मार्टवॉच मार्केट तेजी से बढ़ रहा है. दरअसल, काउंटरप्वाइंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जून तिमाही में पहली बार भारत चीन को पीछे छोड़ते हुए दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा स्मार्टवॉच मार्केट बन गया. वर्तमान में उत्तरी अमेरिका पहले स्थान पर सबसे बड़ा बाजार बना हुआ है.

यूके स्थित मार्केट रिसर्च फर्म काउंटरप्वाइंट के एक रिसर्च के अनुसार, जून तिमाही में भारत के स्मार्टवॉच मार्केट में चार गुना से ज्यादा यानी 347 फीसदी की वृद्धि हुई जबकि दुनियाभर में यानी वैश्विक बाजार में सालाना आधार पर 13 प्रतिशत की ग्रोथ हुई.

4 फीसदी गिरावट के साथ उत्तरी अमेरिका पहले स्थान पर

रिपोर्ट के मुताबिक, 26% शिपमेंट के साथ उत्तरी अमेरिका सबसे बड़ा स्मार्टवॉच बाजार बना हुआ है, भले ही इसके शिपमेंट में सालाना 4% की गिरावट आई है. इसकी तुलना में जून तिमाही में वैश्विक बाजार में भारत और चीन की हिस्सेदारी क्रमश: 22 फीसदी और 21 फीसदी रही. वहीं चीन में शिपमेंट 10% गिर गया.

ग्रोथ में घरेलू ब्रांड्स की बड़ी भूमिका

भारतीय बाजार में स्मार्टवॉच मार्केट की ग्रोथ में सबसे बड़ी भूमिका घरेलू ब्रांड्स फायर-बोल्ट और नॉइस Noise की रही है. इन कंपनियों ने पहली बार वैश्विक बाजार में शीर्ष पांच स्मार्टवॉच ब्रांडों की सूची में जगह बनाई. Noise ने शिपमेंट में सालाना 298% की वृद्धि दर्ज की और ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों बाजारों में अच्छा प्रदर्शन किया.

ये भी पढ़ें– LIC Jeevan Pragati Plan : इस पॉलिसी में हर महीने 200 रुपये का निवेश करें, मिलेंगे 28 लाख रुपये, जानें- क्या है प्लान?

स्थानीय ब्रांडों ने लॉन्च किए किफायती मॉडल

काउंटरपॉइंट रिसर्च के एसोसिएट डायरेक्टर सुजोंग लिम ने कहा, इस दौरान भारतीय बाजार में लॉन्च किए गए 30% मॉडल 50 डॉलर से कम में बिके. उन्होंने कहा, प्रमुख स्थानीय ब्रांडों ने उपभोक्ताओं के लिए बहुत किफायती मॉडल लॉन्च किए हैं जिससे एंट्री लेवल पर खरीददारों की संख्या तेजी से बढ़ रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top