All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Post Office Franchise: केवल 5000 रुपए में शुरू करें यह बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई, जानिए फ्रेंचाइजी पाने की पूरी डिटेल

Post Office Franchise: पोस्ट ऑफिस का प्रचार-प्रसार तेजी से हो रहा है. अभी देश में 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस हैं. इसकी सर्विस का लगातार विस्तार किया जा रहा है. सरकार का फोकस नेटवर्क के साथ-साथ टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन पर भी है. डिपार्टमेंट ऑफ पोस्ट (India Post) के सेक्रेटरी अमन शर्मा ने एक कार्यक्रम में कहा कि आने वाले दिनों में 10 हजार नए पोस्ट ऑफिस खोले जाएंगे. टेक्नोलॉजी की मदद से यहां सभी तरह की सरकारी स्कीम्स और फाइनेंशियल काम पूरे किए जा सकते हैं. सरकार का लक्ष्य हर पांच किलोमीटर पर बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध करवाना है. यह सपना पोस्ट ऑफिस की मदद से पूरा होगा.

ये भी पढ़ें–Air India ने कर्मचारियों को दी बड़ी खुशखबरी, इस महीने से बढ़कर आएगी सैलरी

शुरू में करना होगा केवल 5000 रुपए का निवेश

नेटवर्क विस्तार के लिए इंडिया पोस्ट फ्रेंचाइजी मॉडल पर काम करता है. आप भी घर बैठे पोस्ट ऑफिस खोल सकते हैं और हर महीने इससे अच्छी कमाई कर सकते हैं. यह एक ऐसा बिजनेस मॉडल है, जिसमें शुरुआत में महज 5000 रुपए लगते हैं. 90 फीसदी पोस्ट ऑफिस रूरल इंडिया में है. ग्रामीण भारत में रहने वालों के लिए यह कमाई का अच्छा जरिया है. अगर आप भी पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी खोलना चाहते हैं तो आइए पूरी प्रक्रिया को समझते हैं.

दो तरह से मिलती है फ्रेंचाइजी

ये भी पढ़ें– Indian Railways Rules: अब बिना टिकट भी कर सकते हैं Train से सफर, रेलवे ने बनाया खास नियम

पोस्ट ऑफिस फ्रेंचाइजी दो तरह की होती है. आप फ्रेंचाइजी आउटलेट खोल सकते हैं या फिर एजेंट बनकर कमाई कर सकते हैं. जहां पोस्ट ऑफिस का अपना नेटवर्क नहीं है, लेकिन पोस्टल सर्विस की जरूरत है तो वहां फ्रेंचाइजी मॉडल शुरू किया जा सकता है. वहीं, इंडिया पोस्ट के एजेंट घूम-घूम कर पोस्टल सर्विस पर कमीशन की मदद से कमाते हैं. ये एजेंट स्टाम्प की बिक्री कर सकते हैं.

केवल काउंटर सर्विस की होती है फ्रेंचाइजी

ये भी पढ़ें– Weekly Horoscope (29 Aug- 4 September ) : इस हफ्ते क्या कहते हैं आपके सितारे, जानिए किसको मिलेगा भाग्य का साथ

Franchise Outlets मॉडल की बात करें तो इसमें केवल काउंटर सर्विस को फ्रेंचाइज किया जा सकता है. डिलिवरी और ट्रांसमिशन का नेटवर्क इंडिया पोस्ट का अपना होगा. इस मॉडल के अंतर्गत स्टाम्प और स्टेशनरी की बिक्री की जा सकती है. इसके अलावा पार्सल, मनी ऑर्डर, ई-पोस्ट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी. कम से कम 100 रुपए का मनी ऑर्डर जरूरी है. PLI स्कीम बेची जा सकती है. इस स्कीम के लिए प्रीमियम कलेक्शन भी किया जा सकता है. इन तमाम सर्विसेज के बदले कमीशन मिलता है.

कम से कम 18 साल उम्र जरूरी

एलिजिबिलिटी की बात करें तो फ्रेंचाइजी लेने के लिए कम से कम 18 साल की उम्र होनी चाहिए. कम से कम वह 8वीं पास हो. कंप्यूटर का नॉलेज है तो बेहतर होगा. आपका एरिया आसानी से एक्सेसेबल होना चाहिए. फ्रेंचाइजी के लिए मिनिमम सिक्यॉरिटी डिपॉजिट 5000 रुपए का है.

कमीशन के रूप में होगी कमाई

फ्रेंचाइजी खोलने के लिए डिविजनल हेड को ऐप्लिकेशन डालना होगा. ऐप्लिकेशन मिलने के 14 दिनों के भीतर जवाब मिल जाएगा. इसमें सैलरी की सुविधा नहीं है. सर्विस के आधार पर कमीशन की मदद से कमाई होती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top