All for Joomla All for Webmasters
जुर्म

तिहाड़ में बंद कैदी के पेट में 5 मोबाइल, अब निकल नहीं पा रहे हैं, सुरक्षाकर्मियों को कैसे दिया चकमा?

तिहाड़ जेल में सामान अंदर लाने के लिए कैदी अलग-अलग जुगत लगाते रहते हैं। स्मगलिंग करके ड्रग्स की पुड़िया निगलकर पेट में छिपाकर लाने कैदियों के लिए आम है, लेकिन कई बार ऐसे-ऐसे सामान कैदियों के पेट से मिलते हैं कि होश उड़ जाएं। अब ऐसा ही एक मामला सामने आया है।

नई दिल्ली:

तिहाड़ जेल में बंद एक कैदी के पेट में एक या दो नहीं पूरे 5 मोबाइल पड़े हैं। हैरान हो गए! जी हां, स्मगलिंग कर जेल के अंदर लाए गए इन फोन को कैदी अन्य कैदियों को बेचकर पैसा कमाना चाहता था। लेकिन यही फोन अब इस कैदी के लिए जी का जंजाल बन गए हैं। कैदी के पेट में पड़े यह फोन निकल नहीं पा रहे हैं। इसके लिए जेल अधिकारी एक्सपर्ट डॉक्टर की सलाह ले रहे हैं कि कैसे कैदी की जिंदगी बचाई जाए और इन फोन को निकालकर जब्त किया जाए।

​एंट्री गेट पर जांच में दिया गच्चा

सूत्रों ने बताया कि हैरान कर देने वाला यह मामला तिहाड़ की जेल नंबर-1 का है। जहां हाई सिक्योरिटी में बंद एक कैदी के पेट में 5 मोबाइल फोन होने का पता लगा। हत्या, लूट और डकैती में बंद यह विचाराधीन कैदी कुछ दिनों पहले कोर्ट डेट पर जेल से बाहर गया था। जहां से यह 5 मोबाइल निगल कर जेल आ गया। जेल की ड्योढ़ी यानी जेल के एंट्री गेट पर कैदियों की तलाशी लेने के लिए तैनात टीएसपी ने इसकी जांच की। जहां यह जांच को गच्चा देने में कामयाब हो गया। इसके बाद जेल में अंदर जाने पर इसने पेट के अंदर पड़े मोबाइल फोन को निकालने की कोशिश की। लेकिन सफल नहीं हुआ।

पेट से मोबाइल निकाल नहीं सका तो उड़े होश

इसने कई बार कोशिश की, लेकिन हर बार नाकामयाब रहा। इसके बाद यह बहुत डर गया और खुद ही इसने जेल अधिकारियों को यह बात बताई कि उसके पेट में 5 मोबाइल हैं। इस तरह की बात सुनते ही जेल अधिकारी जोर से हंस पड़े और कहा कि चल भाग, हम ही से मजाक करता है। लेकिन जब कैदी ने अपना पेट पकड़ते हुए जेल अधिकारियों को गंभीरता से यह बात बार-बार बोली, तो उन्होंने इस मामले को जेल प्रशाासन के उच्च अधिकारियों को बताया। इसके बाद सरकारी अस्पताल में कैदी के पेट का एक्सरे कराया गया। जहां डॉक्टरों ने इस बात को कन्फर्म किया कि इसके पेट में मोबाइल जैसी इमेज दिखाई दे रही हैं। जिनकी संख्या 5 है। यह की-पैड वाले छोटे फोन हैं। यह बात सुनते ही न केवल जेल अधिकारी बल्कि खुद डॉक्टर भी सकते में आ गए कि कोई शख्स कैसे इतने सारे फोन निगल सकता है।

कैसे निकलेंगे इतने फोन बाहर?

अब कैदी के पेट में पड़े इन फोन को निकालने के लिए एक्सपर्ट की सलाह ली जा रही है, ताकि जल्द से जल्द इन फोन को पेट से निकाला जा सके। इससे पहले भी तिहाड़ जेल में ऐसे कुछ मामले सामने आए हैं। जिसमें कैदियों के पेट में फोन मिले है, लेकिन इनकी संख्या एक ही होती थी। सूत्रों का कहना है कि न केवल तिहाड़ बल्कि देश की किसी भी जेल में ऐसा मामला पहले कभी सामने नहीं आया होगा। जिसमें किसी कैदी ने स्मगलिंग करने के लिए 5 फोन गटक लिए हों।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top