All for Joomla All for Webmasters
झारखण्ड

अंकिता मर्डर केस: जांच के लिए SIT का गठन, घटनास्थल पर पहुंची CID

Jharkhand Girl Ankita Murder Case: दुमका की नाबालिग लड़की अंकिता को जिंदा जलाकर मारने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस घटना के बाद झारखंड के लोग काफी गुस्से में हैं.

दुमका. झारखंड के अंकिता मर्डर केस में जांच के लिए एसआईटी का गठन कर दिया गया है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश के बाद पुलिस महकमा इस केस की जांच को लेकर अब रेस हो गया है. एसपी दुमका के नेतृत्व में SIT की टीम बनाई गई है जो अब अंकिता मर्डर केस की जांच करेगी. मामले की गंभीरता को देखते हुए SP दुमका द्वारा केस की पूरी निगरानी की जा रही है. दुमका की अंकिता को जिंदा जलाकर उसकी हत्या करने के मामले में मुख्य आरोपी शाहरूख सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

झारखंड पुलिस मुख्यालय के एडीजी एम एल मीणा ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि केस में हर पहलू से जांच की जा रही है. घटना के बाद फोरेंसिक और सीआईडी की टीम भी दुमका स्थित अंकिता के घर पहुंची है और घटनास्थल की जांच कर रही है. इस मामले में खुद एडीजी के पहुंचने के बाद जांच में तेजी आई है. रिम्स में इलाज के दौरान हुई मौत के बाद अंकिता का अंतिम संस्कार सोमवार को दुमका में किया गया था.

इस घटना के बाद झारखंड के लोग खासे आक्रोश में हैं, खासकर पुलिसिया कार्यशैली को लेकर. सामाजिक कार्यकर्ताओं के एक शिष्टमंडल ने इलाके के डीआईजी से मुलाकात कर इस केस में एसीडीपीओ को अविलंब हटाने की मांग की है. लोगों का कहना है कि इस केस की जांच में एसडीपीओ नूर मुस्तफा का भूमिका काफी संदिग्ध है. अंकिता की मौत के बाद एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें वो अपना बयान दे रही है और हत्यारों के बारे में बता रही है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top