All for Joomla All for Webmasters
मध्य प्रदेश

इंदौर में नौकरी से निकाले जाने पर 7 कर्मचारियों ने निजी कंपनी के बाहर खाया जहर, कई महीनों से सैलरी भी नहीं मिली थी

Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के इंदौर में नौकरी से निकाले जाने से नाराज सात कर्मचारियों ने कंपनी के बाहर ही सामूहिक रूप से जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की.

Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश के इंदौर में नौकरी से निकाले जाने से नाराज सात कर्मचारियों ने कंपनी के बाहर ही सामूहिक रूप से जहर खाकर खुदकुशी की कोशिश की. पुलिस के एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी. उप निरीक्षक अजय सिंह कुशवाह ने बताया कि परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में जहरीला पदार्थ खाने वाले सातों लोगों को महाराजा यशवंतराव चिकित्सालय (MYH) में भर्ती कराया गया है. वहां उनकी हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है. उन्होंने बताया कि सातों कर्मचारी मॉड्यूलर किचन में प्रयोग होने वाला सामान बनाने वाली निजी कंपनी के कारखाने में काम करते थे.

कुशवाह ने शुरुआती जांच के हवाले से बताया कि कंपनी के मालिकों ने इन कर्मचारियों को पिछले कई माह से वेतन नहीं दिया था औरउन्हें काम से निकाल दिया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इस बीच, मामले से संबंधित कर्मचारियों के सहकर्मी अनिल निगम ने बताया कि उनके साथियों ने निजी कंपनी के दफ्तर के सामने जहर खाया. उन्होंने दावा किया कि कंपनी के मालिकों ने यह कहते हुए उन्हें गुरुवार (एक सितंबर) से काम पर आने से मना कर दिया था कि उनकी अब कोई जरूरत नहीं रह गई है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top