All for Joomla All for Webmasters
धर्म

कहीं आप भी तो ऐसे नहीं करते हैं Signature? लोगों के हस्ताक्षर से झलकती है उनकी पर्सनैलिटी

वास्तु एक्सपर्ट्स (Vastu Experts) के अनुसार आपके हस्ताक्षर आपकी पर्सनैलिटी (Personality) के बारे में बहुत कुछ कहते हैं. अगर आप हस्ताक्षर लिखकर काटते हैं या उसके नीचे लाइन ल

गाते हैं या फिर बहुत बड़ा या छोटा हस्ताक्षर लिखते हैं तो उसका भी कुछ अर्थ होता है.

Vastu Shastra: आपने गौर किया होगा कि कुछ लोगों के बोलने और लिखने के ढंग में उनका किरदार झलकता है. कुछ लोग किसी की चाल को देखकर अंदाजा लगा लेते हैं. ऐसे ही एक मान्यता है कि लोगों के हस्ताक्षर भी उनके किरदार के बारे में काफी कुछ बता देते हैं.

ऐसा हम नहीं बल्कि वास्तु कहता है. वास्तु एक्सपर्ट्स (Vastu Expert) के अनुसार आपके हस्ताक्षर आपकी पर्सनैलिटी (Personality) के बारे में बहुत कुछ कहते हैं. अगर आप हस्ताक्षर लिखकर काटते हैं या उसके नीचे लाइन लगाते हैं या फिर बहुत बड़ा या छोटा हस्ताक्षर लिखते हैं तो उसका भी कुछ अर्थ होता है. आइए, जानें हस्ताक्षर से जुड़ी कुछ खास बातें…

जल्दबाजी में हस्ताक्षर करने वालों में ये गुण है खास

वास्तु के जानकारों का कहना है कि जो लोग जल्दबाजी में और बहुत फटाफट साइन करते हैं ये लोग बहुत एम्बीशियस और मेहनती होते हैं. लेकिन, इन लोगों की जिंदगी में बहुत-उतार चढ़ाव रहते हैं. साथ ही, वास्तु एक्सपर्ट का कहना है कि इन लोगों के हस्ताक्षर से पता चलता है कि ये राजनीति में अच्छे होते हैं यानी पोलिटिकल प्रतिभा के धनी होते हैं.

साइन काटने वालों में ये एक बात सबसे अलग

साथ ही वास्तु एक्सपर्ट के मुताबिक हस्ताक्षर काटने वाले लोगों की पर्सनैलिटी कुछ ऐसी होती है कि ये लोग सैटिस्फाइड नहीं रहते. ये एक सैकंड में रूठ जाते हैं और दूसरे ही पल खुश हो जाते हैं. इन लोगों के बारे में जानने वाली एक बात यह भी है कि इन्हें अपना प्यार एक्सप्रेस करने में मुश्किल आती है. ये लोग जिनके करीब होते हैं उनसे भी प्यार नहीं जता पाते और साथ ही हर चीज में कमी निकालना भी इनकी आदत होती है.  

लेफ्ट और राइट दोनों हाथों से साइन करने वाले

वास्तु एक्सपर्ट्स के अनुसार लेफ्ट और राइट दोनों हाथों से साइन (Sign) करने वाले लोग बेहद टैलेंटेड होते हैं. इनके अंदर गजब की प्रतिभा होती है क्योंकि ये दोनों हाथ से साइन कर सकते हैं. ये जिस क्षेत्र में जाएंगे इतिहास रचने की कोशिश करेंगे. बस इनके साथ एक परेशानी है कि ये लोग बहुत लापरवाह होते हैं. लापरवाही दूर हो जाए तो इनके लिए अच्छा रहेगा. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top