All for Joomla All for Webmasters
समाचार

भाजपा का मिशन 2024: पार्टी ने किया राज्य प्रभारी और सह-प्रभारी के नामों का ऐलान, देखें लिस्ट

BJP State Incharge: पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, बिप्लब देब और पूर्व मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को क्रमशः पंजाब, हरियाणा, केरल में पार्टी मामलों का प्रभारी बनाया गया है.

नई दिल्ली. भाजपा ने शुक्रवार को विभिन्न राज्यों के प्रभारियों और सह-प्रभारियों की जिम्मेदारी में बड़ा बदलाव किया है. इसके अंतर्गत पूर्व मुख्यमंत्री विजय रुपाणी, बिप्लब देब और पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर को क्रमशः पंजाब, हरियाणा, केरल में पार्टी मामलों का प्रभारी बनाया गया. भाजपा में हुए इस बड़े और अहम बदलावों को इन राज्यों में होने वाले आगामी विधान सभा चुनावों के साथ-साथ 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव के मद्देनजर काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

ये भी पढ़ें– सरकारी वेबसाइट ने मचाया धमाल, Flipkart और Amazon से सस्ता सामान बेच रही मार्केट में

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने विनोद तावड़े को बिहार का नया प्रभारी बनाया है, जबकि सह-प्रभारी की जिम्मेदारी पहले की तरह हरीश द्विवेदी ही संभालते रहेंगे. छत्तीसगढ़ का प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिनि नबीन को बनाया गया है. त्रिपुरा के पूर्व मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब को हरियाणा, लक्ष्मीकांत वाजपेयी को झारखंड और विनोद सोनकर को दादरा और नगर हवेली एवं दमन और दीव का प्रभारी बनाया गया है.

केरल का प्रभारी पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर को बनाया गया है. राधामोहन अग्रवाल को लक्षद्वीप के प्रभारी के साथ-साथ केरल के सह-प्रभारी की जिम्मेदारी भी दी गई है. पी. मुरलीधर राव को मध्य प्रदेश का प्रभारी बनाया गया है और उनके साथ राज्य में दो नेताओं पंकजा मुंडे और रमाशंकर कठेरिया को सह-प्रभारी बना कर लगाया गया है.

ये भी पढ़ें– Income Tax Return: आज भी ITR फाइल क‍िया तो नहीं लगेगा जुर्माना, जान‍िए इनकम टैक्‍स से जुड़ा यह न‍ियम

गुजरात के मुख्यमंत्री रहे विजय भाई रुपाणी को पंजाब और चंडीगढ़ का प्रभारी बनाया गया है, जबकि नरिंदर सिंह रैना को पंजाब का सह-प्रभारी बनाया गया है. तेलंगाना का प्रभार तरुण चुग संभालेंगे और उनके साथ अरविंद मेनन को राज्य का सह-प्रभारी बनाया गया है. राजस्थान के प्रभारी की जिम्मेदारी पहले की तरह ही अरुण सिंह संभालते रहेंगे और उनके साथ सह-प्रभारी के तौर पर विजया राहटकर को लगाया गया है.

महेश शर्मा को त्रिपुरा का प्रभारी बनाया गया है. पश्चिम बंगाल का जिम्मा प्रभारी बनाकर बिहार के पूर्व मंत्री मंगल पांडेय को सौंपा गया है. अमित मालवीय पहले की तरह राज्य के सह-प्रभारी बने रहेंगे और उनके साथ ही आशा लकड़ा को भी पश्चिम बंगाल का सह-प्रभारी बनाया गया है. संबित पात्रा को नॉर्थ-ईस्ट प्रदेश का संयोजक और रितुराज सिन्हा को सह-संयोजक बनाया गया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top