All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

Rice Export Ban : सरकार ने क्‍यों लगाई चावल निर्यात पर रोक, डोमेस्टिक और ग्‍लोबल मार्केट में क्‍या होगा इसका असर?

सरकार ने घरेलू बाजार में चावल की कीमतें बढ़ने से रोकने के लिए इसका निर्यात बैन कर दिया है. अब अगर कोई भारतीय निर्यातक अपना चावल सीमा पार भेजना चाहता है तो उसे 20 फीसदी शुल्‍क चुकाना होगा. इससे पहले सरकार गेहूं और चीनी के निर्यात पर भी रोक लगा चुकी है. आखिर इस तरह के प्रतिबंध की नौबत क्‍यों आई है और इसका क्‍या असर होगा.

ये भी पढ़ेंदिहाड़ी मजदूरों को भी मिलेगी 3 हजार रुपए महीने की पेंशन! जानें क्या है EPFO की प्रस्तावित योजना और शर्तें

नई दिल्‍ली. भारत सरकार ने महंगाई को थामने के लिए गेहूं, आटे, चीनी के बाद अब चावल के निर्यात पर भी रोक लगा दी है. सरकार ने कहा है कि अगर कोई निर्यातक अपना उत्‍पाद देश के बाहर भेजना चाहता है तो उसे 20 फीसदी ज्‍यादा शुल्‍क का भुगतान करना होगा. ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर सरकार ने यह कदम क्‍यों उठाया है?

आंकड़ों पर नजर डालें तो पता चलता है कि भारत दुनिया में चावल का सबसे बड़ा निर्यातक है, जबकि उत्‍पादन में वह चीन के बाद दूसरे नंबर पर आता है. भारत कुल वैश्विक निर्यात का 40 फीसदी शिपमेंट अकेले करता है. उसके पास चावल का पर्याप्‍त भंडार भी है और घरेलू बाजार में अभी चावल की कीमत करीब 5 साल के निचले स्‍तर पर चल रही है. इतनी सारी अनुकूल परिस्थितियों के बावजूद सरकार को चावल निर्यात पर बैन लगाना पड़ रहा है, जिसका सबसे बड़ा फैक्‍टर एक बार फिर महंगाई बन रही है.

ये है फैसले की बड़ी वजह
मौसम विभाग के आंकड़े देखें तो इस साल देश के प्रमुख चावल उत्‍पादक राज्‍यों में प्री-मानसून और मानसून की बारिश काफी कम रही है. यूपी, बिहार, पश्चिम बंगाल जैसे चावल उत्‍पादक राज्‍यों में औसत से भी 25 फीसदी काफी कम बारिश हुई. कृषि मंत्रालय ने बताया है कि खरीफ के चालू सत्र में देश का धान बुआई का रकबा 5.62 फीसदी घट गया है और इस बार सिर्फ 383.99 लाख हेक्‍टेयर में धान की बुआई हुई. बारिश कम होने से एक तो रकबा पहले ही घट गया है, ऊपर से पैदावार में भी गिरावट की आशंका है. ऐसे में सरकार को चिंता है कि आने वाले समय में घरेलू खपत के लिए चावल का संकट न पैदा होने पाए.

दूसरी ओर, खुदरा महंगाई की दर कई महीनों से लगातार 6 फीसदी के ऊपर बनी हुई है. रिजर्व बैंक ने भी चालू वित्‍तवर्ष में इसके कंफर्ट जोन में आने की संभावनाओं से इनकार किया है. इसका सीधा मतलब है कि बढ़ती महंगाई खाने-पीने की वस्‍तुओं का बोझ बढ़ा सकती है और भारत में चावल की खपत दुनिया के अन्‍य देशों के मुकाबले सबसे ज्‍यादा है. लिहाजा चावल के दाम बढ़ने से रोकने के लिए भी निर्यात पर काबू पाने का कदम उठाया गया है.

इसलिए हो रही सरकार को चिंता
धान का बुआई रकबा घटने के साथ कम बारिश की वजह से पैदावार पर भी असर पड़ने की आशंका है. नीति आयोग की एक रिपोर्ट के मुताबिक, देश में बाढ़ की वजह से इस खरीफ सीजन में चावल पैदावार 10 से 15 फीसदी घट सकती है. अगर परिस्थितियां अनुकूल हो जाती हैं तो पिछले साल जितनी ही पैदावार की संभावना होगी.

इसलिए निर्यात पर बैन जरूरी
अगर पिछली साल जितनी ही पैदावार रहती है तो 2022-23 में चावल का उत्‍पादन 11.18 करोड़ टन रहेगा. अगर इसमें 10 फीसदी की गिरावट आई तो उत्‍पादन 10.06 करोड़ टन होगा और अगर 15 फीसदी की गिरावट आई तो 9.5 करोड़ टन चावल की ही पैदावार हो सकेगी. ऐसे में चिंताजनक बात ये है कि 2022-23 में भारत में चावल की कुल खपत 10.9 करोड़ टन रहने का अनुमान है, जबकि पैदावार उससे कम होने की आशंका जताई जा रही है.

ग्‍लोबल मार्केट में क्‍या असर
भारत के चावल निर्यात पर रोक लगाने का सबसे ज्‍यादा असर पड़ोसी और एशियाई देशों पर होगा. दरअसल, दुनिया में कुल चावल उत्‍पादन में एशियाई देशों की हिस्‍सेदारी भी 90 फीसदी है और उसकी खपत भी 90 फीसदी है. चावल निर्यातक संगठन के अध्‍यक्ष बीवी कृष्‍ण राव का कहना है कि चावल की जिस वैराइटी पर सरकार ने शुल्‍क लगाया है, उसकी कुल निर्यात में 60 फीसदी हिस्‍सेदारी है. ऐसे में ग्‍लोबल मार्केट में चावल की कमी और उसकी कीमतें बढ़ना तय है. उन्‍होंने बताया कि अभी ग्‍लोबल मार्केट में चावल का रेट 350 डॉलर प्रति टन है, जो बढ़कर 400 डॉलर पहुंच सकता है.

ये भी पढ़ें– Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमतों में आज तेजी, खरीदने से पहले देखिए लेटेस्ट रेट और एक्सपर्ट की सलाह

फंसे हुए हैं 20 लाख टन के ऑर्डर
राव ने कहा कि सरकार से मौजूदा ऑर्डर को क्‍लीयर करने की अनुमति देने की अपील करेंगे. भारतीय निर्यातकों के पास अभी करीब 20 लाख टन चावल निर्यात के ऑर्डर पेंडिंग हैं, जिनका शिपमेंट नहीं किया जा सका है. सरकार से इस शिपमेंट की अनुमति देने की गुजारिश की जाएगी. इससे पहले सरकार ने गेहूं निर्यात पर प्रतिबंध लगाया था तो पहले से ऑर्डर हो चुके गेहूं के बाद में भी शिपमेंट की मंजूरी मिली थी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top