आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने बेहतरीन रिटर्न के लिए अपोलो टायर्स और आयशर मोटर्स के शेयरों पर दांव लगाने की सलाह दी है. ब्रोकरेज के अनुसार, इन कंपनियों में आगे ग्रोथ की काफी संभावनाएं दिख रही हैं.
ये भी पढ़ें– Post Office Scheme: मालामाल करने वाली पोस्ट ऑफिस की स्कीम! सिर्फ 7 हजार लगाएं और पाएं 5 लाख रिटर्न
नई दिल्ली. आयशर मोटर्स लिमिटेड (ईएमएल) की 250 सीसी से अधिक के मोटरसाइकल बाजार में धाक है. इस सेगमेंट में कंपनी के पास 85 फीसदी से अधिक का मार्केट शेयर है. कंपनी लेजेंड्री ब्रैंड रॉयल एन्फील्ड की निर्माता है. रॉयल एनफील्ड के अतंर्गत कंपनी के पास क्लासिक, मीटियोर और हालिया लॉन्च्ड हंटर 350 जैसी मोटरसाइकल हैं.
650 सीसी ट्विन्स के लॉन्च के बाद अतंरराष्ट्रीय बाजार में मिड वेट सेग्मेंट में कंपनी का मार्केट शेयर 8-10 फीसदी हो गया है. वॉल्वो के साथ जॉइंट वेंचर वीईसीवी (आयशर मोटर्स की 54 फीसदी हिस्सेदारी) के साथ कंपनी की कमर्शियल व्हीकल सेग्मेंट में उपस्थिति है. मनीकंट्रोल के अनुसार, आईसीआईसीआई डायरेक्ट का कहना है कि कंपनी का नेट कैश पॉजिटिव काफी मजबूत है.
खरीदने की सलाह
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने कहा है कि वित्त वर्ष 22-24 में स्वस्थ्य वॉल्यूम ग्रोथ को देखते हुए वह इसे बाय रेटिंग देते हैं. ब्रोकरेज ने ईएमएल को एसओटीपी आधार पर 4,170 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है. बता दें कि कंपनी के शेयर शुक्रवार को 1.38 फीसदी की बढ़त के साथ 3,473 रुपये पर बंद हुए हैं. यह अपने 52 हफ्तों के हाई (3513 रुपये) से काफी नजदीक है. वहीं, इसका 52 हफ्तों का लो 2,159 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 95,045 करोड़ रुपये है.
अपोलो टायर्स
यह एक अग्रणी टायर निर्माता कंपनी है. अपोलो टायर्स लिमिटेड (एटीएल) भारत के साथ-साथ यूरोप में भी कारोबार करती है. कंपनी की टीबीआर (ट्रक, बस, रेडियल) सेग्मेंट में 31 फीसदी हिस्सेदारी है जबकि पीसीआर (पैसेंजर कार रेडियल) सेग्मेंट में 21 फीसदी की हिस्सेदारी है. इसका 67 फीसदी रेवेन्यू भारतीय और 32 फीसदी रेवेन्यू यूरोपियन बाजार से आता है.
ये भी पढ़ें– Aadhaar News: कर लेंगे ये काम तो आपका आधार हो जाएगा सुपर स्ट्रांग, कोई नहीं लगा पाएगा सेंध
खरीदने की सलाह
आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने एटीएल को बाय रेटिंग दी है. ब्रोकरेज की राय में कंपनी का ध्यान कैपिटल एफीशिएंसी, खर्च को कम करने और अच्छी मार्जिन रिकवरी पर केंद्रित है. आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इसके टारगेट रेट को 290 रुपये से बढ़ाकर 335 रुपये कर दिया है. कंपनी के शेयर शुक्रवार को 1.51 फीसदी की गिरावट के साथ 273 रुपये पर बंद हुए. शुक्रवार को इसने 279.80 रुपये का स्तर छुआ था जो इसका 52 हफ्तों का हाई भी है. वहीं, इसका 52 हफ्तों का लो 165 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 17,643 करोड़ रुपये है.