All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

इन आसान तरीकों से कार में WiFi कर सकते हैं इंस्टॉल, बहुत काम आएंगी है ये ट्रिक्स

आज के समय में आने वाली मॉडर्न कारें सिर्फ एक जगह से दूसरी जगह तक जाने का जरिया नहीं हैं. कारें सॉफ्टवेयर और कनेक्टेड फीचर्स के साथ तेजी से कनेक्टेड डिवाइस बनती जा रही हैं. अब कारों में इंटरटेनमेंट और नेविगेशन के लिए कार में वाईफाई का उपयोग देखा जा रहा है. अगर आप भी अपनी कार में वाईफाई इंस्टॉल करना चाहते हैं तो यहां आपको कुछ ट्रिक्स बताने जा रहे हैं.

कार में वाईफाई इंस्टॉल करने का सबसे आसान तरीका मोबाइल हॉटस्पॉट है. इसके लिए सिर्फ सेल्युलर डेटा कनेक्शन वाले स्मार्टफोन की जरूरत होती है. इसके लिए डोंगल और स्मार्टफोन दोनों में से किसी एक का उपयोग कर सकते हैं. दोनों डिवाइस में एक एक्टिव सेलुलर डेटा कनेक्शन के साथ एक सिम कार्ड का उपयोग किया जाता है. इन डिवाइस के साथ आप घर की तरह ही कार में भी वाईफाई कनेक्टिविटी का मजा ले सकते हैं.

OBD-II डिवाइस मोबाइल हॉटस्पॉट की तुलना में कम पोर्टेबल हैं, लेकिन इनमें बेहतर इंटरनेट कनेक्टिविटी देखने को मिल जाती है. इस डिवाइस को वाहन के OB-II पोर्ट में प्लग किया जा सकता है. ये वही कनेक्टर है, जिसके जरिए कंप्यूटर डायग्नोस्टिक्स किया जाता है. ये डिवाइस एक स्थानीय वाईफाई नेटवर्क बनाते हैं और कार केबिन के अंदर मौजूद सभी मोबाइल में इंटरनेट चलाया जा सकता है.

वाईफाई के लिए सबसे अच्छा तरीका कार के केबिन के अंदर वायरलेस मॉडेम या राउटर का उपयोग करना है. हालांकि, यह सबसे महंगा भी है. ऑटोमोटिव वायरलेस राउटर पोर्टेबल डोंगल और MiFi डिवाइस की तुलना में अधिक महंगे हैं और उन्हें कुछ टेक्निकल इंस्टॉलेशन की जरूरत होती है. हालांकि, इन डिवाइस से मिलने वाला वाईफाई नेटवर्क सबसे अच्छा होता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top