India Post Health Insurance Plan: महंगाई के इस दौर में हेल्थ इंश्योरेंस की जरूरत और लोगों की आर्थिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय डाकघर ने एक बेहतरीन प्लान पेश किया है, जिसका नाम है एक्सिडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी. इस बीमा पॉलिसी की सबसे अच्छी बात यह है कि अगर बीमित व्यक्ति किसी दुर्घटना का शिकार हो जाता है तो अस्पताल में होने वाले खर्चों का भुगतान किया जाता है.
ये भी पढ़ें– Post Office की ये 4 बचत योजनाएं कराएंगी मोटी कमाई, सालाना मिलता है 7.6 फीसदी तक ब्याज
नई दिल्ली: महामारी और लाइफ स्टाइल से जुड़ी अनियमितताओं के चलते हमारी हेल्थ पर बुरा असर पड़ रहा है. ऐसे वक्त में किसी भी समयमेडिकल इमरजेंसी का सामना करना पड़ सकता है इसलिए हेल्थ इंश्योरेंस की जरूरत पहले से कई गुना बढ़ गई है. चूंकि हर साल चुकाए जाने वाले स्वास्थ्य बीमा का प्रीमियम अधिक होता है इसलिए लोग आमतौर पर हेल्थ इंश्योंरेस लेने में कतराते हैं.
महंगाई के इस दौर में हेल्थ इंश्योरेंस की जरूरत और लोगों की आर्थिक आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए भारतीय डाकघर की ओर से एक बेहतरीन प्लान पेश किया गया है, जिसका नाम है एक्सिडेंटल इंश्योरेंस पॉलिसी. इस बीमा पॉलिसी की सबसे अच्छी बात यह है कि अगर बीमित व्यक्ति किसी दुर्घटना का शिकार हो जाता है तो अस्पताल में होने वाले खर्चों का भुगतान किया जाता है.
ये भी पढ़ें– LIC Scheme: एलआईसी का शानदार प्लान, सिर्फ एक बार जमा करें पैसा, जिंदगीभर खाते में आएंगे 50,000 रुपये
बच्चों की पढ़ाई के लिए खर्च का प्रावधान
इस हेल्थ पॉलिसी के तहत आपको अस्पताल में मेडिकल ट्रीटमेंट के दौरान 60 हजार का ओपीडी खर्च और 30 हजार का क्लेम मिलेगा. इस योजना में 299 व 399 रुपये के प्रीमियम के साथ 10 लाख रुपये तक का मेडिकल कवर मिलता है. दरअसल इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक और टाटा एआईजी के बीच समझौता हुआ है. इस एग्रीमेंट के तहत 18 से 65 साल के लोग इस बीमा का फायदा उठा सकते हैं. मेडिकल कवर में एक्सीडेंट में मौत, स्थाई या आंशिक अपंगता और पैरालाइज्ड होने पर 10 लाख रुपये की सुरक्षा मिलेगी. इस हेल्थ इंश्योरेंस पॉलिसी को हर साल रेन्यू कराना होगा. इसके लिए इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक में इंश्योरेंस कराने वाले का खाता होना जरूरी है.
वहीं इंडिया पोस्ट के 399 रुपये वाले इस हेल्थ इंश्योरेंस प्लान में कुछ अन्य लाभ भी मिलते हैं. इसमें 2 बच्चों की पढ़ाई के लिए 1 लाख तक का खर्च, 10 दिन तक अस्पताल में भर्ती होने पर रोजाना एक हजार रुपये का खर्च आदि विशेषताएं और फायदे शामिल हैं.