All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Mutual Funds: रिटेल निवेशकों को हो रहा है नुकसान पर नुकसान, लेकिन Zomato, Paytm में म्‍यूचुअल फंड लगा रहे हैं जमकर पैसा

mutual funds

Mutual Funds Shopping List: डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री का AUM मंथली बेसिस पर 4.2 फीसदी बढ़कर अगस्‍त में 39.3 लाख करोड़ के नए हाई पर पहुंच गया.

Mutual Fund Latest Buy & Sell Strategy in August 2022: अगस्‍त में लगातार दूसरे महीने बाजार में रिकवरी देखने को मिली है. अगस्‍त में निफ्टी में मंथली बेसिस पर 3.5 फीसदी तेजी आई है, जबकि जुलाई में 8.7 फीसदी तेजी रही थी. निफ्टी साल 2022 में अगस्‍त महीने तक 3.4 फीसदी मजबूत हुआ है. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्‍स में मंथली बेसिस पर 6.4 फीसदी तेजी रही. जबकि स्‍मालकैप इंडेक्‍स में 4.9 फीसदी तेजी आई है. FIIs का इनफ्लो अगस्‍त में 680 करोड़ डॉलर रहा जो जनवरी 2021 के बाद से सबसे ज्‍यादा है. हालांकि DIIs ने बिकवाली की है. डोमेस्टिक म्यूचुअल फंड इंडस्‍ट्री का AUM मंथली बेसिस पर 4.2 फीसदी बढ़कर अगस्‍त में 39.3 लाख करोड़ के नए हाई पर पहुंच गया.

म्‍यूचुअल फंड पर भरोसा कायम

अगस्‍त महीने में भी निवेशकों का भरोसा म्‍यूचुअल फंड पर बना रहा और SIP के जरिए निवेश मंथली बेसिस पर 4.6 फीसदी बढ़कर 12690 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इसमें सालाना आधार पर करीब 28 फीसदी ग्रोथ रही. डोमेस्टिक म्‍यूचुअल फंड के इक्विटी AUM में मंथली बेसिस पर 4.8 फीसदी ग्रोथ रही और यह 15.9 लाख करोड़ रहा है. इस बीच म्‍यूचुअल फंड्स ने भी अपनी स्‍ट्रैटेजी में कुछ बदलाव किया है. उन्होंने कुछ शेयरों में खरीदारी की तो कुछ में बिकवाली.

किस सेक्टर में बढ़ा वेटेज, किसमें घटा

ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक म्यूचुअल फंड का मंथली बेसिस पर जिन सेक्टर में वेटेज सबसे ज्यादा बढ़ा है, उनमें निजी बैंक, कैपिटल गुड्स, यूटिलिटीज, ऑटोमोबाइल, रिटेल और केमिकल्स शामिल रहे हैं. वहीं जिनमें वेटेज मॉडरेट रहा है, उनमें Oil & Gas, टेक्नोलॉजी, हेल्थकेयर और इंश्‍योरेंस शामिल हैं.

प्राइवेट बैंकों में वेटेज 18 महीने के हाई पर

प्राइवेट बैंकों में वेटेज मंथली बेसिस पर 40 अंक बढ़कर 18 महीने के हाई 18.3 फीसदी पर पहुंच गया है. ऑटोमोबाइल में यह लगातार 5वें महीने बढ़कर 44 महीने के हाई 7.8 फीसदी पर पहुंच गया है. जबकि टेक्‍नोलॉजी में वेटेज मंथली बेसिस पर 90 अंक घटकर 24 महीने के लो 10 फीसदी पर आ गया है. हेल्‍थकेयर में भी वेटेज 30 महीने के लो 6.3 फीसदी पर है.

खरीदारी में टॉप 10 लार्जकैप

ब्रोकरेज हाउस आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार म्यूचुअल फंड ने लार्जकैप सेग्मेंट में जिन शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी की, उनमें मैक्रोटेक डेवलपर्स, Zomato, अंबुजा सीमेंट, Tata Power Company, Vedanta, Paytm, Adani Total Gas, ONGC, बंधन बैंक, इंडस टॉवर्स शामिल हैं.

इन 10 लार्जकैप में बिकवाली

पिरामल एंटरप्राइजेज, HDFC Life Insurance, Adani Enterprises, ग्रैसिम इंडस्‍ट्रीज, Adani Transmission, Adani Green Energy, बजाज ऑटो, UPL, बजाज फिनसर्व, माइंडट्री में म्यूचुअल फंड ने सबसे ज्यादा बिकवाली की.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top