All for Joomla All for Webmasters
समाचार

PM Modi Birthday: क्यों ख़ास हैं ये 8 चीते, जिन्हें अपने जन्मदिन पर नेशनल पार्क में छोड़ सकते हैं पीएम मोदी

PM Modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. ऐसे में वह ख़ास तोहफा दे सकते हैं.

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना जन्मदिन मनाने जा रहे हैं. देश में भर में कई कार्यक्रम होंगे. पीएम मोदी 71 साल के हो जाएंगे. इस ख़ास मौके पर पीएम मोदी भी नेशनल पार्क को तोहफा दे सकते हैं. पीएम मोदी आठ चीतों को मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क में छोड़ सकते हैं. ये चीते नामीबिया से ख़ास तुअर से भारत लाये जा रहे हैं. ये चीते इसलिए भी ख़ास और अहम हैं क्योंकि इन्हें करीब 71 साल पहले ही देश में विलुप्त प्राणी घोषित किया जा चुका है. तब सरकार ने 1970 के दशक की शुरुआत में इस प्रजाति को पुन: बसाने के प्रयास शुरू किये और नामीबिया के साथ इस साल 20 जुलाई को एक करार किया गया. अब नामीबिया चीता प्रतिस्थापन कार्यक्रम को शुरू करने के लिए आठ चीते भारत को दे रहा है.

यह भी पढ़ेंCareer Tips: 12वीं के बाद करें कंप्यूटर से जुड़ा कोर्स, लाखों में मिलेगी सैलरी

विमान और हेलिकोप्टर में सफ़र करेंगे चीते
अपनी तरह के पहले अंतर-महाद्वीपीय मिशन के तहत पांच मादा और तीन नर चीते नामीबिया की राजधानी विंडहोक से एक विशेष रूप से तैयार बोइंग 747-400 विमान से भारत के लिए रवाना होंगे. वे रातभर की हवाई यात्रा के बाद 17 सितंबर, शनिवार सुबह जयपुर पहुंचेंगे.

विमान की मुख्य केबिन में होंगे पिंजरे
इसके बाद चीतों को उनके नये आशियाने-मध्य प्रदेश के कुनो नेशनल पार्क तक हेलीकॉप्टरों से ले जाया जाएगा.
चीता कंजर्वेशन फंड (सीसीएफ) के अनुसार दो से पांच साल उम्र के पांच मादा चीता और 4.5 से 5.5 साल उम्र के नर चीता आएंगे। सीसीएफ एक अंतरराष्ट्रीय गैर-लाभकारी संगठन है जिसका मुख्यालय नामीबिया में है.
सीसीएफ के अनुसार जो विमान चीतों को भारत ला रहा है उसमें इस तरह बदलाव किये गये हैं कि चीतों के पिंजरे मुख्य केबिन में रहें और पशुचिकित्सक उन तक पहुंच सकें.

यह भी पढ़ेंRBI के लिए अब रेपो रेट बढ़ाना नहीं होगा आसान! बढ़ाया तो डगमगा सकती है अर्थव्यवस्था

पहले छोटे से बाड़े में रहेंगे, फिर बड़े क्षेत्र में
इस मिशन पर आठ अधिकारी और विशेषज्ञ नजर रखेंगे जिनमें नामीबिया में भारत के राजदूत प्रशांत अग्रवाल, प्रोजेक्ट चीता के मुख्य वैज्ञानिक तथा भारतीय वन्यजीव संस्थान के डीन यादवेंद्र देव विक्रमसिंह झाला, केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय से सनत कृष्ण मूलिया, सीसीएफ संस्थापक और कार्यकारी निदेशक लॉरी मार्कर और सीसीएफ से विशेषज्ञ एलि वॉकर आदि शामिल हैं. प्रधानमंत्री इन चीतों को कुनो नेशनल पार्क में छोटे पृथक बाड़ों में छोड़ेंगे जहां वे 30 दिन के लिए रहेंगे. इसके बाद इन्हें छह वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र में छोड़ा जाएगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top