All for Joomla All for Webmasters
वित्त

SIP Calculation: सिर्फ ₹1000 से भी बना सकते हैं 2 करोड़ 33 लाख 60 हजार रुपए, यहां समझिए गणित

Investment Plan: लंबी अवधि में निवेश का फायदा इसलिए है क्योंकि, इसमें कम्‍पाउडिंग के जरिए मोटा रिटर्न कमाया जा सकता है. अगर आप भी फ्यूचर के ल‍िए सुरक्ष‍ित न‍िवेश करना चाहते हैं तो अपने न‍िवेश की शुरुआत कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें Train Ticket Transfer: परिवार में दूसरों को भी ट्रांसफर कर सकते हैं अपना ट्रेन टिकट, बहुत आसान है प्रोसेस

Investment Plan: अगर आपको करोड़पति बनना है तो थोड़ा पैसा निवेश करना पड़ेगा. इसमें कोई प्रोडक्ट या इंस्ट्रूमेंट नहीं खरीदना है. न ही शेयर बाजार में लगाना है. SIP ऐसा ही एक टूल है, जिसके जरिए लंबी अवधि में करोड़पति बनने का लक्ष्य पूरा किया जा सकता है. लंबी अवधि में निवेश का फायदा इसलिए है क्योंकि, इसमें कम्‍पाउडिंग के जरिए मोटा रिटर्न कमाया जा सकता है. अगर आप भी फ्यूचर के ल‍िए सुरक्ष‍ित न‍िवेश करना चाहते हैं तो अपने न‍िवेश की शुरुआत कर सकते हैं. न‍िवेश जब शुरू कर द‍िया जाए तब ही अच्‍छा है.

हर महीने एक हजार रुपए की बचत

आप न‍ियम‍ित छोटे न‍िवेश से बड़ा फंड तैयार कर सकते हैं. यहां हम आपको बताएंगे क‍िस तरह आप छोटे निवेश से बड़ा फंड (Large Fund With Small Investment) बना सकते हैं. हम यहां पर आपको 1000 रुपए महीने के प्‍लान के बारे में बताते हैं. हर महीने एक हजार रुपये की बचत करना कोई बड़ी बात नहीं है.

SIP पर म‍िल रहा बंपर र‍िटर्न

आप म्‍यूचुअल फंड में न‍िवेश कर सकते हैं. 1000 रुपए की एसआईपी (SIP) से आप करोड़पत‍ि बनने तक का सफर तय कर सकते हैं. आइए जानते 1000 रुपए से कैसे 2 करोड़ का फंड तैयार होगा? आपको हर महीने 1000 रुपए का निवेश म्‍यूचुअल फंड में करना होगा. प‍िछले कुछ सालों पर ध्‍यान दें तो कई म्‍यूचुअल फंड ने 20 प्रतिशत तक या इससे भी ज्‍यादा का रिटर्न दिया है.

हर महीने 1000 रुपए का न‍िवेश करना होगा. इस अमाउंट को 20 साल तक जमा करने पर आप कुल 2.4 लाख रुपए जमा करते हैं. 20 साल में सालाना 15 प्रतिशत के रिटर्न पर आपका फंड बढ़कर 15 लाख 16 हजार रुपए हो जाएगा. 20 प्रतिशत सालाना र‍िटर्न की बात करें तो यह फंड बढ़कर 31.61 लाख रुपए हो जाएगा.

ये भी पढ़ें– DDA की ऑनलाइन हाउसिंग स्क्रीम-2022 के लिए आज से आवेदन शुरू, पहले आओ-पहले पाओ पर मिलेंगे 8500 फ्लैट

30 साल के न‍िवेश पर मिलेंगे 2 करोड़ रुपए से ज्यादा

अगर आप हर महीने 1000 रुपए का न‍िवेश करते हैं तो 20 प्रत‍िशत के सालाना र‍िटर्न से मैच्‍युर‍िटी पर 86.27 लाख रुपए का फंड मिलेगा. अगर यही अवधि 30 साल हुई तो 20 प्रत‍िशत के रिटर्न से आपका 2 करोड़ 33 लाख 60 हजार रुपए का फंड तैयार हो जाएगा. म्‍यूचुअल फंड पर न‍िवेशक को कम्‍पाउंडिंग का फायदा मिलता है. इसमें हर महीने निवेश करने की सुविधा होती है. यही कारण है छोटी र‍कम के निवेश पर आपको बड़ा फंड मिलने की उम्‍मीद रहती है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top