All for Joomla All for Webmasters
वायरल

Video: पापा की परी से काबू नहीं हुई स्कूटी, पेट्रोल पंप में ठोकी और आंटी को भी पटक दिया !

1

Girl Hit Scooty in Petrol Pump: लड़की पेट्रोल पंप खड़ी होती है और इसी बीच उसका कंट्रोल स्कूटी पर से हट जाता है और गलती से वो पेट्रोल पंप के मशीन में जाकर भिड़ जाती है. इस दौरान पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ-साथ एक महिला भी गिर जाती है.

ये भी पढ़ें Fixed Interest Rate वाले होम लोन से क्‍यों बचना चाहिए? जानें फ्लोटिंग व फिक्स्ड रेट में अंतर और नफा-नुकसान

Girls Bumped Scooty Video Viral: सोशल मीडिया पर यूं तो तमाम तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन कुछ वीडियो इतने मजे़दार होते हैं कि आप उन्हें बार-बार देखना चाहते हैं. यूं तो एक्सीडेंट किसी का भी अच्छा नहीं होता है, लेकिन इस वक्त एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की का अपनी ही स्कूटी पर से कंट्रोल खो जाता है और फिर जो होता है, वो काफी दिलचस्प है.

सड़क पर स्पीड को कंट्रोल करने के लिए पुलिस तरह-तरह के तरीके आजमा कर लोगों को जागरूक करती ही रहती है, लेकिन अगर खड़े-खड़े ही कोई एक्सीडेंट कर दे तो क्या कहेंगे आप इसे ? वायरल वीडियो में लड़की पेट्रोल पंप खड़ी होती है और इसी बीच उसका कंट्रोल स्कूटी पर से हट जाता है और गलती से वो पेट्रोल पंप के मशीन में जाकर भिड़ जाती है. इस दौरान पेट्रोल पंप कर्मचारी के साथ-साथ एक महिला भी गिर जाती है.

खड़े-खड़े लड़की ने भिड़ा दी स्कूटी
वायरल हो रहे एक सीसीटीवी फुटेज में देखा जा कता है कि एक महिला स्कूटी पर बैठकर पेट्रोल भरवा रही है. उसके पीछे पेट्रोल भरवाने वाले कुछ लोगों की लाइन लगी हुई है. जैसे ही आगे वाली महिला पेट्रोल भरवाने के बाद आगे बढ़ने वाली होती है, पीछे से एक शख्स लड़की के हाथ में स्कूटी देते हुए पेट्रोल भरवाने के लिए आगे जाने के लिए कहता है. लड़की जैसे ही ऑन स्कूटी को आगे ले जाती है, वो गलती से एक्सिलेट कर देती है. स्कूटी का हैंडल भी घूम जाता है और वो उसे ले जाकर सीधा पेट्रोल पंप में भिड़ा देती है. इससे न सिर्फ तेल डालने वाला कर्मचारी चपेट में आता है, बल्कि पास में स्कूटी पर बैठी महिला भी झटके से गिर जाती है.

पापा की परी ने किया कांड

ये भी पढ़ें– Lakshmi to Lakme: देश के पहले कॉस्मेटिक ब्रांड की क्या है कहानी? पंडित नेहरू के आइडिया ने कैसे किया कमाल?
इंटरनेट पर ये वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है. वीडियो को रेडिट पर IndiaSpeaks नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है. यूजर ने सवाल करते हुए लिखा है, ऐसे लोगों को लाइसेंस कैसे मिल जाता है. ये वीडियो रेडिट के अलावा भी और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रहा है. लोग इस पर बहस कर रहे हैं, कोई लड़की का समर्थन करते हुए कह रहा है कि ये गलती है तो कोई कह रहा है कि ऐसे ड्राइवर्स से दूर ही रहो.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top