All for Joomla All for Webmasters
समाचार

अक्टूबर से टूरिस्टों के लिए आसान हो जाएगी जापान की यात्रा, जानिये कैसे?

travel

अक्टूबर से टूरिस्टों के लिए जापान की यात्रा आसान हो सकती है. इसकी वजह है कि जापान ने अगले महीने से अन्य देशों से आने वाले यात्रियों के लिए वीजा आवश्यकताओं को खत्म करने का संकेत दिया है.

अक्टूबर से टूरिस्टों के लिए जापान की यात्रा आसान हो सकती है. इसकी वजह है कि जापान ने अगले महीने से अन्य देशों से आने वाले यात्रियों के लिए वीजा आवश्यकताओं को खत्म करने का संकेत दिया है. इस देश ने अमेरिका और अन्य देशों से आने वाले आगुंतकों के लिए वीजा जरूरतों को खत्म करने का संकेत दिया है. हालांकि अभी इसकी घोषणा नहीं की गई है. माना जा रहा है कि जल्द ही प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा के इसकी घोषणा कर सकते हैं.

पिछले साल नवंबर में जापान ने लगा दिया था विदेशी आगुंतकों पर बैन

साल 2021 के नवंबर महीने में जापान ने अपने यहां आने वाले नए विदेशी आगंतुकों पर लगभग पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था. इसके बाद इस साल मार्च में टूरिस्टों को थोड़ी ढील दी थी. इसके बाद जापान सरकार ने व्यापारिक यात्रियों और अंतरराष्ट्रीय छात्रों को पूरी तरह से निगरानी में प्रवेश की अनुमति दी थी. जापान ने हाल ही में दैनिक प्रवेश सीमा को 20,000 से बढ़ाकर 50,000 किया है. अब अगले महीने अक्टूबर तक इस दैनिक प्रवेश सीमा को हटाने की उम्मीद है. 

पहले जापान जाने से पूर्व ही यात्रियों को कोविड-19 टेस्ट कराना होता था और उसके परिणाम को साथ लेकर जाना होता था. लेकिन अब इन आवश्यकताओं को खत्म कर दिया है. टूरिज्म को बढ़ावा देने और यात्रा को और ज्यादा सुगम बनाने के लिए जापान जल्द ही नई घोषणा कर सकता है. दरअसल, कोरोना और उसके बाद तमाम देशों में लगे यात्रा प्रतिबंधों की वजह से टूरिज्म इंडस्ट्री को झटका लगा था और अर्थव्यवस्था पर भी इसका प्रभाव पड़ा था. जिसके बाद धीरे-धीरे कई देशों ने अपने यहां लगे यात्रा प्रतिबंधों को खत्म कर दिया था ताकि ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट आ सकें और पर्यटन उद्योग पहले की तरह रफ्तार पकड़ सके. 

कोरोना महामारी से पहले जापान जाने वाले 68 देशों के टूरिस्टों के लिए पर्यटक वीजा की आवश्यकता नहीं थी. लेकिन वैश्विक कोरोना महामारी के दौरान जापान की यात्रा के लिए पर्यटन वीजा को जरूरी कर दिया ताकि कम से कम लोग देश में प्रवेश कर सकें. अब फिर से इन पर्यटन वीजा की आवश्यकता को खत्म किया जा रहा है, ताकि टूरिज्म इंडस्ट्री पटरी पर आ सके.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top