All for Joomla All for Webmasters
समाचार

PM Modi Birth Day: मोदी सरकार की 10 पॉपुलर योजनाएं, आम आदमी को सीधे मिला फायदा

PM Modi Popular Schemes: पीएम मोदी ने देश में कई ऐसी योजनाएं शुरू की, जो आम आदमी के लिए गेमचेंजर साबित हुईं. इनमें से कुछ में लोगों को बचत, कमाई या इंश्‍योरेंस का जरिया मिला है.

PM Narendra Modi Birth Day: 17 सितंबर 2022 को देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 72 साल के हो जाएंगे. पीएम मोदी पहली बार मई 2014 में पीएम बने थे और उनकी सरकार के कार्यकाल के 8 साल पूरे हो चुके हैं. इस दौरान उन्‍होंने देश में कई ऐसी योजनाएं शुरू की, जो आम आदमी के लिए गेमचेंजर साबित हुईं. इनमें से कई ऐसी हैं, जिनसे लोगों को कमाई या रोजगार का जरिया मिला है. इन योजनाओं के जरिए देश की बड़ी आबादी को सीधे तौर फायदा पहुंचा है. इसमें बच्‍चे, युवा, महिलाओं समेत हर वर्ग के लोग शामिल ह

1- पीएम किसान (PM Kisan Samman Nidhi Yojna)

पीएम नरेंद्र मोदी ने छोटे और सीमांत किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत उन किसानों को साल में 3 किस्‍त में 6000 रुपये की सहायता दी जाती है, जिनके पास 2 हेक्टेयर या इससे कम जमीन है. अबतक 11 किस्‍त आ चुकी हैं और जल्‍द ही 12वीं किस्‍त आने वाली है.

PM Narendra Modi Birth Day: 17 सितंबर 2022 को देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 72 साल के हो जाएंगे. पीएम मोदी पहली बार मई 2014 में पीएम बने थे और उनकी सरकार के कार्यकाल के 8 साल पूरे हो चुके हैं. इस दौरान उन्‍होंने देश में कई ऐसी योजनाएं शुरू की, जो आम आदमी के लिए गेमचेंजर साबित हुईं. इनमें से कई ऐसी हैं, जिनसे लोगों को कमाई या रोजगार का जरिया मिला है. इन योजनाओं के जरिए देश की बड़ी आबादी को सीधे तौर फायदा पहुंचा है. इसमें बच्‍चे, युवा, महिलाओं समेत हर वर्ग के लोग शामिल है.

ये भी पढ़ें IRCTC Meghalaya Tour Package: आईआरसीटीसी लेकर आया है मेघालय घूमने का मौका, जानें पैकेज की कीमत और अन्य डिटेल्स

1- पीएम किसान (PM Kisan Samman Nidhi Yojna)

पीएम नरेंद्र मोदी ने छोटे और सीमांत किसानों के लिए पीएम किसान सम्मान निधि योजना शुरू की थी. इस योजना के तहत उन किसानों को साल में 3 किस्‍त में 6000 रुपये की सहायता दी जाती है, जिनके पास 2 हेक्टेयर या इससे कम जमीन है. अबतक 11 किस्‍त आ चुकी हैं और जल्‍द ही 12वीं किस्‍त आने वाली है.

3- सुकन्या समृद्धि योजना (Sukanya Samriddhi Yojna)

बेटियों के लिए मोदी सरकार ने सुकन्या समृद्धि योजना की शुरूआत 2015 में की थी. पोस्‍ट ऑफिस की इस योजना के तहत 10 साल से कम आयु की बेटियों का खाता उनके माता-पिता के नाम पर खुलता है. यह पोस्‍ट ऑफिस की सबसे ज्‍यादा ब्‍याज 7.8 फीसदी देने वली स्‍कीम है. सुकन्या समृद्धि योजना 21 साल में मैच्योर होती है और अधिकतम सालाना जमा पर इससे 64 लाख फंड बना सकते हैं.

4. प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना

यह असंगठित क्षेत्र के कामगारों को पेंशन देने की योजना है. इसमें 18 साल से 40 साल तक की आयु वाले कामगार रजिस्‍ट्रेशन करा सकते हैं. उम्र के आधार पर मंथली 55 रुपये से 200 रुपये तक के योगदान पर इन्‍हें 60 साल की उम्र के बाद 3000 रुपए की मासिक पेंशन देने का प्रावधान है.

5. उज्जवला योजना योजना (Pradhan Mantri Ujjwala Yojana)

उज्जवला योजना के तहत बड़ी संख्या में गरीब परिवारों को मुफ्त में गैस कनेक्शन बांटे गए हैं. साल 2016 से लागू हुई इस योजना का अब तक लाखों परिवारों को फायदा मिल चुका है. इस योजना का मकसद ग्रामीण महिलाओं को लकड़ी के धुएं से छुटकारा दिलाना है

6. प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PM Jan Dhan Yojna)

प्रधानमंत्री जन-धन योजना (PM Jan Dhan Yojna) 2014 में शुरू हुई थी. प्रधानमंत्री जन धन योजना के जरिए हर परिवार को बैंकिंग सुविधा देने का काम किया जा रहा है. परिवार के दो सदस्य जन धन योजना में जीरो बैलेंस खाता खोल सकते हैं. जन धन खाते में पैसे जमा करने या निकालने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा. इन खातों में बिना किसी चार्ज के फंड ट्रांसफर होता है और बिना किसी शुल्क के मोबाइल बैंकिंग की सुविधा मिलती है.

ये भी पढ़ें– Free Electricity Subsidy Delhi: बिजली सब्सिडी जारी रखनी है तो जान लीजिए 8 बड़ी बातें, वरना दिल्लीवालों भरना पड़ेगा पूरा बिल

7. आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Yojna)

यह योजना साल 2018 में शुरू की गई थी. इसके जरिएण्‍ गरीब परिवारों को हेल्थ इंश्योरेंस दिया जाता है. इस योजना के तहत लोगों को गंभीर बीमारियों में 50 करोड़ भारतीयों को सालाना 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य बीमा मिल रहा है. यह मेडिक्लेम की तरह है, जिसका लोग काफी फायदा उठा रहे हैं

8. पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना योजना (PM Garib Kalyan Anna Yojana)

कोरोना महामारी के चलते 2020 में लॉकडाउन के दौरान लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के मकसद से मोदी सरकार प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न लेकर आई थी. इस योजना में 5 किलो राशन प्रति व्यक्ति, प्रति महीने मुफ्त दिया जाता है. इस योजना से देश के 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को लाभ मिला.

9. प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojna)

प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojna) 2015 में शुरू की गई. इस योजना के तहत होम लोन के ब्याज में सब्सिडी दी जाती है. इसके तहत हर परिवार को 2.60 लाख रुपए का फायदा मिलता है. इस योजना के तहत मिलने वाली राशि और सब्सिडी सीधे उम्मीदवार के बैंक खाते में आती है, जो कि आधार कार्ड से लिंक होता है.

10. प्रधानमंत्री जीवन ज्योति और सुरक्षा बीमा योजना

केंद्र सरकार की ओर से दो बीमा योजना (PM Suraksha Bima Yojna) और प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PM Jeevan Jyoti Bima Yojna) शुरू की गई हैं. प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना में सिर्फ 12 रुपए सालाना प्रीमियम देकर आप 2 लाख रुपए तक का कवर पा सकते हैं. वहीं, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में सालाना 436 रुपए चुकाकर आप 2 लाख का बीमा पा सकते हैं.

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top