Cashback SBI Card: इस कार्ड के जरिए कहीं भी ऑनलाइन शॉपिंग करने पर कार्ड होल्डर्स को 5 फीसदी कैशबैक मिलेगा. हर महीने 10,000 रुपये कैशबैक राशि तक इसका फायदा मिलेगा.
नई दिल्ली. अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग ज्यादा करते हैं तो आपके लिए कैशबैक एसबीआई कार्ड (Cashback SBI Card) एक बेहतरीन कार्ड साबित हो सकता है. खास बात ये है कि बिना किसी मर्चेंट रिस्ट्रिक्शन के कैशबैक एसबीआई कार्ड के ग्राहकों को कहीं से भी ऑनलाइन शॉपिंग करने पर 5 फीसदी का कैशबैक मिलेगा. इसका मतलब हुआ कि आप अमेजन, फ्लिपकार्ट या किसी अन्य वेबसाइट से शॉपिंग करेंगे तो आपको 5 फीसदी कैशबैक मिलेगा. हाल ही में इस कार्ड को मार्केट में उतारा गया है. इस कार्ड को उन सभी मर्चेंट आउटलेट या ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में इस्तेमाल किया जा सकता है, जो वीजा (Visa) कार्ड को स्वीकार करते हैं.
ये भी पढ़ें– Fuel Price: लोगों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, सरकार ने घटा दिया तेल पर टैक्स, दाम हुए कम
कैशबैक को रिडीम करने की जरूरत नहीं
कैशबैक एसबीआई कार्ड में कैशबैक को रिडीम करने की जरूरत नहीं है. इस कार्ड में ऑटो-क्रेडिट कैशबैक फैसिलिटी है. इस वजह से अगले बिल जनरेट होने के 2 दिन के भीतर आपको अपने क्रेडिट कार्ड अकाउंट में कैशबैक मिल जाता है.
कार्ड के खास फीचर्स-
>> इस कार्ड के जरिए कहीं भी ऑनलाइन शॉपिंग करने पर कार्ड होल्डर्स को 5 फीसदी कैशबैक मिलेगा. हर महीने 10,000 रुपये कैशबैक राशि तक इसका फायदा मिलेगा. इसका मतलब हुआ कि हर महीने 2 लाख रुपये के शॉपिंग तक आप 5 फीसदी के हिसाब से 10,000 रुपये तक कैशबैक हासिल कर सकते हैं. हालांकि हर महीने 2 लाख रुपये से अधिक की शॉपिंग पर आपको 1 फीसदी के हिसाब से अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा. उदाहरण के लिए, अगर आप महीने में 2.5 लाख रुपये का शॉपिंग करते हैं तो आपको 10000+500=10,500 रुपये कैशबैक मिलेगा.
>> इसके अलावा ऑफलाइन पेमेंट और यूटिलिटी बिल पेमेंट्स पर आपको 1 फीसदी अनलिमिटेड कैशबैक मिलेगा.
>> रेंट पेमेंट, वॉलेट लोड, ईएमआई ट्रांजैक्शन, कैश एडवांस, बैलेंस ट्रांसफर, इनकैश और फ्लैक्सीपे पर कोई कैशबैक नहीं मिलेगा.
ये भी पढ़ें– Pension Scheme: बुढ़ापे में आमदनी की गारंटी! 1000 रुपये के निवेश से हर महीने मिलेगी 20 हजार की पेंशन
>> कार्डहोल्डर को हर साल डोमेस्टिक एयरपोर्ट के लाउंज में 4 बार मुफ्त में ठहरने को मौका दिया जाएगा. हालांकि यह सुविधा हर तिमाही में एक बार ही मिल सकेगी.
>> पेट्रोल पंपों पर 500 रुपये से लेकर 3,000 रुपये फ्यूल खरीद का पेमेंट इस कार्ड से करने पर 1 फीसदी का फ्यूल सरचार्ज नहीं देना होगा. एक बिलिंग साइकिल में अधिकतम 100 रुपये फ्यूल सरचार्ज माफ हो सकता है.
>> यह कार्ड कॉन्टैक्टलेस टेक्नोलॉजी से लैस है जिससे ग्राहकों को ‘टैप एंड पे’ की सुविधा भी मिलती है यानी कार्ड को स्वाइप किए बिना पीओएस मशीन पर केवल टैप करके पेमेंट किया जा सकता है.
कैशबैक एसबीआई कार्ड के चार्जेज
>> मार्च 2023 से पहले इस कार्ड को अप्लाई करने पर जॉइनिंग फीस जीरो है.
>> इस कार्ड की रिन्यूअल फी 999 रुपये है. हालांकि सालभर में 2 लाख रुपये खर्च करने पर रिन्यूअल फी रिवर्स कर दी जाती है.