Weather Update: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में गुरुवार सुबह हल्की बारिश हुई. वहीं, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और ओडिशा में भी आज बारिश की संभावना है.
Weather Today: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में गुरुवार सुबह हल्की बारिश हुई. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली के कुछ हिस्सों में आज हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग का कहना है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से मानसून की वापसी से पहले अगले दो-तीन दिनों में और अधिक बारिश होने का अनुमान है. इससे पहले बुधवार को भी दिल्ली,नोएडा समेत एनसीआर के कई जगहो पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई थी. बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. आज न्यूनतम तापमान 25.1 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहने की संभावना है.
वहीं, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और ओडिशा में भी आज बारिश की संभावना है. रायपुर मौसम विभाग के अनुसार, आज छत्तीसगढ़ के अधिकांश जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. प्रदेश के एक दो स्थानों में भारी बारिश की संभावना है. इससे पहले बुधवार को भी बारिश हुई. बीते 24 घंटो में रायपुर में 2 सेमी बारिश हुई. जबकि सबसे ज्यादा बिलासपुर के सीपत में 11 सेमी बारिश दर्ज की गई. बीते 2-3 दिनों में हुई अच्छी बारिश से प्रदेश के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, मध्य प्रदेश में ही हल्की बारिश हो सकती है.
राजस्थान में 3 दिनों तक भारी बारिश की संभावना
बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव वाले क्षेत्र के चलते राजस्थान में मानसून के फिर से सक्रिय होने और अगले तीन दिनों में कई जगहों पर भारी से अति भारी बारिश होने का अनुमान है. मौसम केंद्र जयपुर के प्रवक्ता ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव वाला क्षेत्र बुधवार को उत्तर-पूर्वी मध्य प्रदेश और आसपास के क्षेत्रों के ऊपर सक्रिय है और अगले दो दिनों के दौरान इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में बढ़ने की संभावना है. अगले चार-पांच दिन पूर्वी राजस्थान के कुछ हिस्सों में मानसून के फिर से सक्रिय होने और जयपुर, भरतपुर, कोटा, उदयपुर व अजमेर संभाग के अधिकतर भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं.
मौसम विभाग ने कहा कि आगामी तीन दिनों के दौरान भरतपुर और कोटा संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश और 22 सितंबर को एक-दो स्थानों पर अति भारी बारिश होने की भी आशंका है. इसके अलावा, आगामी 48 घंटों के दौरान राज्य में बादल गरजने, बिजली चमकने और 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है. अगले तीन-चार दिनों तक पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के पूर्वी हिस्से में छुटपुट स्थानों पर बादल गरजने के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है.वहीं, बीते 24 घंटे में राज्य में हल्की से भारी बारिश दर्ज की गई है.इससे कई जगहों पर जलजमाव भी हो गया.
ओडिशा में भी होगी तेज बारिश
ओड़िशा के कुछ पश्चिमी और आंतरिक जिलों में बृहस्पतिवार सुबह तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की गयी है.मौसम विभाग ने बताया कि लगातार दो दिनों तक कम दबाव के बनने से प्रदेश के तटीय और दक्षिणी क्षेत्रों में भारी बारिश हुई .विभाग ने अपने पूर्वानुमान में कहा, ‘‘कोरापुट, नबरंगपुर, कालाहांडी, नुआपाड़ा, बोलनगीर, बारगढ़, झारसुगुडा और सुंदरगढ़ जिलों में एक या दो स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना है. इस बीच बुधवार को राजधानी भुवनेश्वर और पश्चिमी एवं आंतरिक जिलों में बुधवार को तेज बारिश जारी रही.मौसम कार्यालय ने कहा कि उत्तर ओडिशा और उसके आस-पास के इलाकों में बना कम दबाव का क्षेत्र अब उत्तर छत्तीसगढ़ और आसपास के क्षेत्र में पहुंच गया है. वहीं, बुधवार को यूपी में भी हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई. कई जगहों पर तेज बारिश हुई है.