All for Joomla All for Webmasters
हरियाणा

Haryana Rain Update: दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लगा भीषण जाम, हाईवे पर जलभराव से फंसे कई वाहन

rain

गुरुग्राम  / रेवाड़ी, जागरण संवाददाता। Haryana Rain Update: पिछले दो दिनों से हो रही वर्षा के कारण दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जलभराव हो रहा है। जलभराव के कारण हाईवे पर हालात बदतर हालात बने हुए हैं। बृहस्पतिवार को भी हाईवे पर जलभराव के कारण कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया था। रातभर बारिश होने से जलभराव की स्थिति और भी विकट हो गया है। शुक्रवार तड़के से हाईवे पर लंबा जाम लगा हुआ है।

ये भी पढ़ें– IRCTC का सबसे सस्ता अंडमान टूर पैकेज प्लान, हनीमून कपल्स को 6 रातें और 7 दिन गुजारने के लिए देने होंगे मात्र इतने रुपये

वहीं, दिल्ली-जयपुर हाई-वे पर भीषण जाम लगने के कारण वाहन चालकों को महज दस किलोमीटर की दूरी तय करने में तीन से चार घंटे लग रहे है। हाईवे पर बार-बार बन रही जाम की स्थिति से निपटने के लिए न तो राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से कोई उचित कदम उठाए जा रहे हैं और न ही प्रशासन की तरफ से कोई ध्यान दिया जा रहा है। ऐसे में वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

घंटों से जाम में फंसे हैं वाहन

दिल्ली-जयपुर हाईवे पर जगह-जगह गहरे गड्ढे बने हुए हैं। वर्षा के पानी के साथ-साथ भिवाड़ी औद्योगिक क्षेत्र से भी दूषित पानी छोड़ा जा रहा है जोकि हाईवे पर बने गड्ढों में जमा हो रहा है।

ये भी पढ़ेंDelhi Rains: मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में बारिश को लेकर दी चेतावनी, डॉक्टरों ने डेंगू के लिए किया अलर्ट

जलभराव से बने गड्ढों ने बढ़ाई मुसीबत

जल निकासी की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण हाईवे पर दो-दो फीट तक पानी जमा हो रहा है। गड्ढों में जलभराव के कारण यहां पर बार-बार वाहन धंस रहे हैं। चालकों को क्रेन की मदद से वाहनों को निकालना पड़ रहा है।

बता दें कि शुक्रवार की सुबह जाम के कारण कंपनियों की बसें कर्मचारियों को लेकर समय से नहीं पहुंच पाई। पटौदी रोड से भी वाहनों को गुरुग्राम के लिए निकाला जा रहा है।

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top