All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Investment Tips: म्‍यूचुअल फंड से उठाना है जबरदस्‍त फायदा, तो ये गलतियां कभी न करना

Mutual Fund Investment: वेल्थ मैनेमेंट एक्सपर्ट्स का मानना है कि अगर लंबे समय तक निवेश करने की क्षमता है तो म्यूचुअल फंड सही है. आपने ये भी पढ़ा और सुना होगा कि म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिमों के अधीन हैं, योजना से संबंधित सभी दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ें. इसका एक मतलब ये होता है कि आपको सोंच समझ कर ही निवेश करना चाहिए. म्यूचुअल फंड में बंपर रिटर्न तो मिल सकता है पर इसके लिए आपको कुछ गलितियों को करने से हर हाल में बचना होगा.  

ये भी पढ़ें:-SBI ने ग्राहकों को चेताया, इस काम में भूलकर भी ना करें देरी, हो सकता है भारी नुकसान

जल्‍दबाजी में न लें निवेश का फैसला
म्‍यूचुअल फंड (Mutual Fund) में अगर आपके किसी जानने वाले या रिश्तेदार या फिर दोस्त-यार को फायदा हुआ हो तो उसकी बातों को सुनकर तगड़ा रिटर्न (Good returns) पाने के लालच में आपको नहीं फसना है. यानी पहली सबसे बड़ी काम की टिप ये है कि आपको किसी भी तरह की जल्‍दबाजी में निवेश नहीं करना है. क्योंकि ये गलती अक्सर बहुत से लोगों को भारी पड़ जाती है. इसलिए म्यूचुअल फंड के बारे में पहले ढंग से पता करें यानी आपको इसका कोई आइडिया न हो, तो किसी जानकार फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह अवश्य लें. इन्हें अफॉर्ड करना कोई मुश्किल काम नहीं है. 

ये भी पढ़ें:-LPG Price: फेस्‍ट‍िव सीजन में गैस स‍िलेंडर के ल‍िए देने होंगे 300 रुपये कम! फटाफट उठाएं फायदा

इन चीजों में निवेश करने से बचें
म्‍यूचुअल फंड में आपको मल्‍टी कैप, लार्ज कैप, मिड कैप और स्‍मॉल कैप जैसे चुनिंदा ऑप्‍शन मिलते हैं. पिछले कुछ समय में लोगों को मिड कैप और स्‍मॉल कैप में निवेश करके तगड़ा प्राफिट मिला है, पर ऐसा हर बार हो, यह जरूरी नहीं है. इसलिए आपको किसी ट्रेंड के चक्कर में भी नहीं पड़ना है. आपको हर हाल में सोंच समझकर निवेश करना है. इसलिए निवेश के लिए हमेशा मल्‍टी कैप, लार्ज कैप में ही प्‍लान करें.

ये भी पढ़ें : Delhi Pollution: एक अक्टूबर से आपकी गाड़ी में होना चाहिए ये सर्टिफिकेट, नहीं तो लग जाएगा इतने हजार का चूना!

बीच में न रुकें
शेयर बाजार में हमेशा कुछ न कुछ उतार चढ़ाव बना रहता है, इससे आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है. अक्सर कई लोग विपरीत स्थितियों या बाजार का हाल देखकर या फिर मंदी देखकर अपना निवेश रोक देते हैं. देखिए ये गलती भी आपको नहीं करनी चाहिए. दरअसल आपका प्लान लॉन्ग टर्म का है ऐसे में आप कुछ दिनों या महीनों की स्थिति की तुलना पांच या दस साल बाद के हालात से नहीं कर सकते हैं. ऐसे में टिके रहना है और बीच में छोड़ना नहीं है. 

तेजी में निवेश न करें
जब लोग बाजार में तेजी देखते हैं, तो निवेश करने लगते हैं. लेकिन ये निवेश के मानकों के आधार से ठीक नहीं होता. क्‍योंकि शेयर मार्केट कभी तेजी से उठता है, तो औंधे मुंह गिरता भी है. इसलिए बाजार की तेजी को देखकर निवेश से जरूर बचना चाहिए. 

ये भी पढ़ें:-Ration Card में फटाफट अपडेट कर लें ये चीज, वरना राशन लेने में आ सकती है दिक्कत

इसके अलावा म्‍यूचुअल फंड में कम समय के लिए निवेश न करें. भले ही आपके जानकार लोगों को कम समय में अच्‍छा रिटर्न मिल गया हो, लेकिन ऐसा सभी के साथ हो, ये जरूरी नहीं होता. आपको कम से कम 5 साल से लेकर 10 साल तक का समय देना ही चाहिए, तब आपको बंपर रिटर्न मिलने के साथ तगड़ा मुनाफा हो सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top