All for Joomla All for Webmasters
धर्म

Navratri 2022: नवरात्रि में जवारे बोने का महत्व, इनके उगने के रंगों से पहचानें शुभ-अशुभ संकेत

सनातम धर्म में मां दुर्गा की आराधना का पर्व नवरात्रि विशेष महत्व रखता है. इन नौ दिनों में मातारानी के नौ स्वरूपों की पूजा की जाती है. उनका आशीर्वाद पाने के लिए भक्त तरह-तरह के जतन करते हैं. इस पर्व में जवारे बोने का भी विशेष महत्व है. इनके फलने से कई संकेत प्राप्त होते हैं.

Navratri 2022 : नवरात्रि का त्योहार 26 सितंबर 2022 से शुरु हो रहा है. हिंदू धर्म में नवरात्रि के त्योहारों को बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस दौरान मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा-अर्चना की जाती है. भक्त अपने घरों में और बड़े-बड़े पंडालों में माता दुर्गा की प्रतिमा की स्थापना करते हैं. इसके साथ ही नवरात्रि के दिनों में लोग जवारे बोते हैं. इनके बिना माता की पूजा अधूरी मानी जाती है. नवरात्रि के पहले दिन से ही जौ बोए जाते हैं. नवरात्रि में जौ बोने के पीछे मान्यता है कि धरती की रचना के बाद जो सबसे पहली फसल उगाई गई थी, वह जौ थी. 9 दिनों की नवरात्रि पूजा के बाद इसको नदी या तालाब में विसर्जित कर दिया जाता है. आइए भोपाल के रहने वाले ज्योतिषी एवं पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से जानते हैं जौ बोने का महत्व.

नवरात्रि में जौ बौने का महत्व

मान्यता के अनुसार प्रकृति की शुरुआत में जो फसल सबसे पहले बोई गई थी, वह जौ थी, इसलिए इसे पूर्ण फसल भी कहा जाता है. नवरात्रि के दिनों में सिर्फ जौ बोने से ही सब कुछ नहीं होता बल्कि इसके बढ़ने की गति भी बहुत कुछ बताती है. इन 9 दिनों में जौ कितनी तेजी से बढ़ रही है, यह बहुत महत्वपूर्ण है. नवरात्रि में जौ को ऐसे ही नहीं बोया जाता. बल्कि इसे बोने के पीछे कुछ शुभ और अशुभ संकेत भी छुपे होते हैं.

-शुभ संकेत

यदि नवरात्रि में जौ बोने के कुछ समय बाद ही उगने लगें और जल्द ही हरी-भरी हो जाएं तो यह आपके लिए एक बहुत ही शुभ संकेत है. ऐसी मान्यता है कि इससे संकेत मिलता है कि आपके घर के कामों में आ रही हर प्रकार की रुकावट जल्द ही दूर होगी और घर के सदस्यों का स्वास्थ्य भी अच्छा बना रहेगा. तेजी से जौ बढ़ने का अर्थ है कि घर में सुख-समृद्धि आना शुरू हो चुकी है.

यदि आपके घर की जौ सफेद और हरे रंग में तेजी से बढ़ रही है तो यह एक शुभ संकेत माना गया है. इसका अर्थ है कि माता ने आपकी पूजा स्वीकार की है.

पीले रंग में उगने वाली जौ को भी घर में खुशियों की दस्तक माना जाता है.

-अशुभ संकेत

यदि नवरात्रों में बोई गई जौ ठीक प्रकार से नहीं उग रही हैं तो यह आपके घर के लिए एक अशुभ संकेत हो सकता है. यदि जौ काले रंग की टेढ़ी-मेढ़ी होती हैं तो इसे भी एक अशुभ संकेत माना गया है. अगर आपके घर में बोई हुई जौ सुखी और पीली होकर झड़ना शुरू हो जाती है तो यह आपको संकेत देती है कि आपका भविष्य खतरे में है. ऐसे में आपको माता दुर्गा से प्रार्थना करनी चाहिए कि वह आपकी सारी परेशानियों को दूर करें.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top