All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

National Pension System: 40 की उम्र में भी पेंशन प्‍लानिंग का मौका, हर महीने मिलेंगे 75 हजार, करें ये उपाय

NPS

NPS Calculation: एनपीएस में जमा रकम को निवेश करने का जिम्मा PFRDA द्वारा रजिस्टर्ड पेंशन फंड मैनेजर्स को दिया जाता है.

National Pension System(NPS) Calculation: आमतौर पर बहुत से लोग कम उम्र में पेंशन के लिए अलग से फाइनेंशियल प्‍लानिंग नहीं कर पाते हैं. कई बार करियर की शुरूआत में सैलरी कम होने या पर्याप्‍त इनकम न होने के चलते भी इस तरह की दिक्‍कतें आती हैं. ऐसे में जबतक इस बारे में फैसला लें, समय निकलता जाता है. लेकिन 40 की उम्र में भी पहुंच गए और पेंशन प्‍लानिंग से चूक गए तो निराश होने की जरूरत नहीं है. इस उम्र में भी आप रिटायरमेंट के बाद अच्‍छी खासी पेंशन का इंतजाम कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें– PM Kisan Yojana Latest Update: क्या नवरात्र में ही जारी की जाएगी पीएम किसान की 12वीं किस्त?, जानें- यहां

इसमें आपकी मदद करेगी बल्कि सरकार की पेंशन योजना नेशनल पेंशन सिस्टम (National Pension System). एनपीएस यानी NPS में कम से कम 20 साल निवेश करना जरूरी है. ऐसे में अगर आप 40 से 60 की उम्र के बीच इसमें पैसे जमा करते हैं तो 20 साल का क्राइटेरिया पूरा हो जाएगा. NPS में जमा रकम को निवेश करने का जिम्मा PFRDA द्वारा रजिस्टर्ड पेंशन फंड मैनेजर्स को दिया जाता है. यहां आपके पैसे को को इक्विटी, फिक्स्ड इनकम इंस्ट्रूमेंट, गवर्नमेंट सिक्युरिटीज और नॉन गवर्नमेंट सिक्युरिटीज में निवेश किया जाता है.

कैसे मिलेगी 75 हजार रुपये की पेंशन

  • अगर योजना में आप 40 की उम्र से जुड़ते हैं तो 60 की उम्र तक यानी अगले 20 साल तक आपको हर महीने 15,000 रुपए निवेश करना होगा.
  • आपके द्वारा किया गया कुल निवेश 36 लाख रुपए होगा.
  • कुल निवेश पर अगर अनुमानित रिटर्न 10 फीसदी मान लें तो तो कुल कॉर्पस 1.14 करोड़ रुपए होगा.
  • इसमें से 40 फीसदी रकम से एन्युटी खरीदते हैं और एन्युटी रेट 8 फीसदी सालाना हो तो 60 की उम्र के बाद हर महीने 30 हजार रुपये पेंशन बनेगी. वहीं लंप सम वैल्‍यू करीब 69 लाख रुपये होगी.

SWP में लगाएं लंप सम वैल्‍यू

अब यहां आप लंप सम अमाउंट 69 लाख रुपये को म्‍यूचुअल फंड के सिस्‍टमैटिक विद्ड्रॉल प्‍लान (SWP) में निवेश कर सकते हैं. SWP में अनुमानित रिटर्न 8 फीसदी सालाना हो सकती है. इस लिहाज से एक साल पर ब्‍याज 552000 रुपये होगा. इसे साल के 12 महीनों में बांट दें तो मंथली इनकम 46000 रुपये होगी. कुल मंथली इनकम 76 हजार रुपये होगी, जिसमें एन्‍यूटी से 30 हजार रुपये महीना और SWP से 46 हजार रुपये महीना शामिल है.

ये भी पढ़ें–  Short Term FD Rate : ICICI बैंक ने 2 करोड़ से कम राशि की अल्पावधि के लिए एफडी पर ब्याज दरों में की बढ़ोतरी

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top