All for Joomla All for Webmasters
धर्म

Navratri 2022: IRCTC के इस टूर पैकेज से घूमिये वैष्णो देवी मंदिर, किराया सिर्फ 5 हजार, रहना-खाना फ्री

Navratri 2022: नवरात्रि शुरू हो गई है और देशभर में स्थित मां दुर्गा के मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. पहले दिन भक्तों ने विधि-विधान से मां शैलपुत्री की पूजा की. नवरात्रि के पावन दिनों में भक्त मां के प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन के लिए जाते हैं और अपनी मनोकामनाओं को शक्ति स्वरूपा मां भगवती के सामने व्यक्त करते हैं.

Navratri 2022: नवरात्रि शुरू हो गई है और देशभर में स्थित मां दुर्गा के मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. पहले दिन भक्तों ने विधि-विधान से मां शैलपुत्री की पूजा की. नवरात्रि के पावन दिनों में भक्त मां के प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन के लिए जाते हैं और अपनी मनोकामनाओं को शक्ति स्वरूपा मां भगवती के सामने व्यक्त करते हैं. अगर आप इस नवरात्रि (Navratri 2022) मां वैष्णो देवी (Vaishno Devi Temple) के दर्शन के लिए जाने की सोच रहे हैं, तो IRCTC के इस सस्ते टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं.

जानिये कब से शुरू हो रहा है यह टूर पैकेज

IRCTC का यह टूर पैकेज 1 अक्टूबर से शुरू होगा. इस टूर पैकेज में आप सस्ते में मां वैष्णो देवी के दर्शन कर सकते हैं. वैष्णो देवी हिंदुओं का प्रमुख धार्मिक स्थल है, जहां लाखों की तादाद में श्रद्धालु जाते हैं और नवरात्रि के दौरान तो यहां सबसे ज्यादा भीड़ जुटती है. यह मंदिर समुद्र तल से 5200 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. कटरा से वैष्णो देवी की दूरी महज 12 किलोमीटर है. ऐसे में आप IRCTC के इस सस्ते टूर पैकेज का लाभ उठा सकते हैं, जिसका नाम Vaishno Devi Darshan By Uttar S Kranti है.

सिर्फ 5 हजार रुपये में करिये वैष्णो देवी के दर्शन

IRCTC के इस टूर पैकेज की शुरुआत नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से होगी. जहां से ट्रेन कटरा जाएगी. IRCTC के अन्य टूर पैकेज की तरह इस टूर पैकेज में भी श्रद्धालुओं के खाने और रहने की व्यवस्था होगी. यात्री उत्तर संपर्क क्रांति ट्रेन में नॉन एसी स्लीपर कोच में सफर करेंगे. ट्रेन नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से रात्रि 8:50 बजे रवाना होगी. अगर आप अकेले यात्रा कर रहे हैं तो इस टूर पैकेज में आपको 5,330 रुपये का किराया देना होगा. दो व्यक्तियों के साथ यात्रा करने पर आपको प्रति व्यक्ति 3,240 रुपये और तीन यात्रियों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति 2,845 रुपये देने होंगे. इस टूर पैकेज के बारे में अधिक जानकारी और बुकिंग के लिए आप आईआरसीटीसी के आधिकारिक वेबसाइट को विजिट कर सकते हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top