All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

त्‍योहारी सीजन में खरीदेंगे घर तो फ्री में मिल सकती है 1 लाख की इलेक्ट्रिक बाइक, बिल्‍डर लाएं हैं खास ऑफर

home loan

सभी बैंकों ने पिछले कुछ महीनों में अपनी होम लोन (Home Loan) की दरों में इजाफा किया है. ऐसे में इस बढ़ी लागत के असर को कुछ कम करने के लिए रियल एस्टेट डेवलपर्स घर खरीदारों को लुभाने के लिए ये ऑफर्स लेकर आए हैं.

ये भी पढ़ेंGold Price Today : सोना खरीदने का है मौका! भाव आया 50 हजार से नीचे, जानिए किस भाव बिक रही चांदी

नई दिल्‍ली. त्‍योहारी सीजन में घर (Home) खरीदने का प्‍लान बना रहे लोगों के लिए अच्‍छी खबर है. त्‍योहारों में बिक्री बढ़ाने के लिए रियल एस्‍टेट डेवलेपर्स कई ऑफर लेकर आए हैं. इनमें घर की कीमत में छूट, मुफ्त पार्किंग, होम बुकिंग पर इलेक्ट्रिक बाइक देने जैसे ऑफर शामिल हैं. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की तरफ से हाल में ब्याज दरों में बढ़ोतरी और कमोडिटी की कीमतों में तेजी के बाद घर खरीदना थोड़ा महंगा हुआ है.

लगभग सभी बैंकों ने पिछले कुछ महीनों में अपनी होम लोन की दरों में इजाफा किया है. ऐसे में इस बढ़ी लागत के असर को कुछ कम करने के लिए रियल एस्टेट डेवलपर्स घर खरीदारों को लुभाने के लिए ये ऑफर्स लेकर आए हैं. जानकारों का कहना है कि कुछ बाजारों में नए घरों की मांग कम रह सकती है. ऐसा इसलिए है क्‍योंकि लोग 2 साल के कोविड प्रतिबंधों के बाद इस बार त्योहारी सीजन के उत्सवों को अच्छे-से मनाने के ज्‍यादा इच्छुक है. इसके अलावा, खरीदारों के पास मोल-भाव की शक्ति भी अब कम हो गई है, क्‍योंकि डेवलपर्स पिछले साल की तुलना में इस साल आर्थिक रूप से अधिक मजबूत हैं.

ये मिल रहे हैं ऑफर
इस फेस्टिव सीजन में बिक्री में इजाफा करने के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा रहे हैं. कोविड-19 के कारण दो वर्षों में ठप्‍प पड़ी थी. त्‍योहारी सीजन में भारत में खरीदारी को लोग शुभ मानते हैं. यही कारण है कि इस सीजन में घरों की बिक्री में इजाफा होता है. इस अवसर को भुनाने के लिए बिल्‍डर ग्राहकों को कई ऑफर दे रहे हैं. इस साल भी फेस्टिव सीजन पर कई बिल्डरों ने निश्चित अवधि के लिए ब्याज सब्सिडी और कैशबैक के रूप में छूट देन का ऐलान किया है. कुछ रियल एस्‍टेट डेवलपर घरों की खरीद पर खरीदारों को सोना या कुछ दूसरे कंज्यूमर ड्यूरेबल उत्पाद भी मुफ्त में ऑफर कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें Gautam Adani और Mukesh Ambani को बड़ा ‘नुकसान’! अरबपतियों की ल‍िस्‍ट में इतने नंबर पर पहुंचे

इलेक्ट्रिक बाइक भी दे रहे
कई बिल्‍डर्स ने स्टांप ड्यूटी में छूट देने का ऐलान किया है. यह छूट स्‍टांप ड्यूटी पर लगने वाली राशि बिल्‍डर खुद वहन करके का वादा करके दे रहे हैं. इसके अलावा कुछ डेवलेपर्स घरों की बुकिंग सिर्फ 21,000 रुपये में करने और मुफ्त कार पार्किंग स्लॉट भी ऑफर कर रहे हैं. यही नहीं, कुछ डेवलपर्स तो घर की कीमत पर 2 लाख रुपये तक की छूट या फ्री में ओला इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन देने का भी ऐलान किया है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top