Mangal Gochar 2022: जब कोई ग्रह एक किसी दूसरे ग्रह में प्रवेश करता है तो उसे ग्रह गोचर या राशि परिवर्तन कहा जाता है. अक्टूबर में एक बार फिर से मंगल गोचर होने जा रहा है.
Mangal Gochar 2022: ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जब भी कोई ग्रह गोचर या राशि परिवर्तन होता है तो इसका प्रभाव सभी 12 राशियों पर पड़ता है. जहां कुछ राशियों के लिए यह गोचर शुभ संकेत लेकर आता है, (Mangal Gochar October 2022) वहीं कुछ राशियों की जिंदगी में तूफान खड़ा कर देता है. इस बार फिर से राशियों में हलचल होने वाली है क्योंकि 30 अक्टूबर मंगल ग्रह मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे. जिसके असर सभी राशियों पर देखने को मिलेगा. (Mars Transit Effects) इस राशि परिवर्तन की वजह से कुछ राशियों को आने वाले समय में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
मेष राशि
30 अक्टूबर को मंगल मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे जिसकी वजह से मेष राशि के जातकों को कई संकटों का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में इस राशि के जातकों को किसी भी प्रकार के विवाद से बचना चाहिए क्योंकि इसकी वजह से स्वंय को नुकसान झेलना पड़ सकता है.
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों के लिए मंगल गोचर अशुभ साबित हो सकता है. इस गोचर की वजह से आपके आर्थिक खर्च में बढ़ोत्तरी हो सकती है. साथ ही पारिवारकि कलह या आपसी संबंधों में भी मतभेद हो सकता है.
मिथुन राशि
मंगल गोचर के जातकों को भी सेहत से जुड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है. ऐसे में सेहत को लेकर सतर्क रहें. इसके अलावा आपको व्यक्तिगत परेशानियों से भी जूझना पड़ सकता है.
कर्क राशि
कर्क राशि के जातकों के लिए मंगल गोचर शुभ नहीं है. इन लोगों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ सकता है और बिना वजह के खर्चे भी बढ़ सकते हैं. इतना ही नहीं, यह समय स्वास्थ्य के लिए भी अच्छा नहीं होगा और इसकी वजह से आपके जीवन में नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.
मीन राशि
अगर आप अक्टूबर में जमीन से जुड़ा कोई सौदा करने के बारे में सोच रहे हैं तो अभी उस पर विराम लगा दे. क्योंकि निवेश के लिए यह शुभ समय नहीं है. मंगल गोचर की वजह से आपको जीवन में आर्थिक संकट और तनाव का सामना करना पड़ सकता है.