All for Joomla All for Webmasters
टेक

WhatsApp Trick: सिर्फ चैटिंग ही नहीं, वॉट्सएप से कर सकते हैं जासूसी भी, इस तरह अपने पार्टनर की हर हरकत पर रखें नजर

WhatsApp New Features: वॉट्सएप में कई ऐसे हिडन फीचर्स भी हैं, जिनके बारे में हर यूजर्स को पता नहीं होता है. आज हम आपको बताएंगे वॉट्सएप के ऐसे ही एक छिपे हुए फीचर के बारे में जिससे आप अपने पार्टनर, दोस्त या किसी खास पर नजर रख सकते हैं.

WhatsApp Hidden Features: इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप वॉट्सएप का यूज आज स्मार्टफोन यूज करने वाला हर यूजर्स करता है. यह सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप में से एक है. इसमें मौजूद आसान और ज्यादा से ज्यादा फीचर्स ही इसकी लोकप्रियता की वजह है, लेकिन वॉट्सएप में कई ऐसे हिडन फीचर्स भी हैं, जिनके बारे में हर यूजर्स को पता नहीं होता है. आज हम आपको बताएंगे वॉट्सएप के ऐसे ही एक छिपे हुए फीचर के बारे में जिससे आप अपने पार्टनर, दोस्त या किसी खास पर नजर रख सकते हैं.

अपनाएं ये ट्रिक

यदि आपको ऐसा लगता है कि आपका पार्टनर या दोस्त आपके साथ चीटिंग कर रहा है तो आप इस ट्रिक को अपना सकते हैं. चलिए फिर जानते हैं क्या है ये ट्रिक.

सबसे पहले अपने एंड्रॉइड फोन में अननोन सोर्सेज को इनेबल करना होगा. इसके अलावा Play Protect को डिजेबल करना होगा. इसके बाद मोबाइल ट्रैकर ऐप डाउनलोड करें.

जिसके मोबाइल को ट्रैक करना चाहते हैं, उसके फोन में mobile-tracker-free.com/ ओपन करें.

इसे ओपन करने के बाद अपनी ईमेल आईडी डालकर अपना अकाउंट बनाएं.

क्रिएट अकाउंट करने के बाद आपकी ईमेल आईडी पर एक वेरिफिकेशन लिंक वाला मेल आएगा. लिंक पर क्लिक करके अकाउंट वेरिफाई करें.

अब आपको लॉगिन करना होगा. अब इससे आगे एक पॉप-अप मैसेज आएगा जिसमें आपको I Understood पर क्लिक करना है. यह इसका फ्री वर्जन इस्तेमाल करने के लिए है.

इसके बाद नीचे दिए गए Download Application पर क्लिक करें.

क्योंकि यह एपीके ऐप है, इसलिए इसे आपको डाउनलोड में जाकर कंफीगर करना होगा.

हर प्रोसेस कंप्लीट करते ही ऐप डाउनलोड हो जाएगा. अब ऐप ऑन करते ही आपसे इसके यूज करने की वजह पूछी जाएगी. यहां आपको My Child, My Colleague और My Own Device का ऑप्शन मिलेगा. आपको कोई एक विकल्प चुनना है.

इसके बाद सभी टर्म्स एंड कंडीशन को Allow कर दें. यहां इस बात का ध्यान रखें कि इस ऐप का नाम WiFi दिखाई देगा.

अब आपसे इस ऐप को अनइंस्टॉल करने को कहा जाएगा. आप ओके पर क्लिक करते ही इसे अनइंस्टॉल कर सकते हैं.

क्योंकि पार्टनर के फोन से यह हट गया है तो उसे डाउट नहीं होगा, जबकि यह उसकी जासूसी करता रहेगा.

अब आपको यही ऐप अपने फोन में डाउनलोड करना है. यहां भी रजिस्ट्रेशन की सारी प्रक्रिया पहले जैसी ही रहेगी.

अब आप अपने पार्टनर से जुड़ी सारी जानकारी देख पाएंगे, जैसे वह वॉट्सएप पर कितनी बार ऑनलाइन आया, फोन में कौन सी ऐप्स ओपन की हैं.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top