All for Joomla All for Webmasters
ऑटो

फेस्टिव सीजन में हीरो लाया अपनी नई Xtreme 160R का Stealth 2.0 एडिशन, जानें कीमत और फीचर्स

केटीएम के बाद अब हीरो ने एक्सट्रीम 160R का स्टील्‍थ 2.0 एडिशन 1.29 लाख रुपये पर लॉन्च किया है. मोटरसाइकिल दो वेरिएंट में बाजार में उपलब्‍ध है. एक वेरिएंट सिंगल डिस्क ब्रेक है और दूसरा फ्रंड एंड रियर डिस्क ब्रेक.

नई दिल्ली. फेस्टिवल सीजन में केटीएम की दो मोटरसाइकिल लॉन्च होने के बाद अब हीरो मोटोकॉर्प ने भी अपनी नई बाइक मार्केट में उतार दी है. हीरो ने अपनी फ्लैगशिप बाइक एक्सट्रीम का नया एडिशन लॉन्च कर दिया है. हीरो एक्सट्रीम 160 आर का स्टील्‍थ 2.0 एडिशन अब ग्राहकों के लिए उपलब्‍ध है. कंपनी ने इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.29 लाख रुपये रखी है. मोटरसाइकिल मस्कुलर लुक्स के साथ ही स्पोर्टी स्टाइल लोगों के बीच इसको काफी पॉपुलर कर रही है.

स्टील्‍थ के 2.0 एडिशन को कंपनी ने कुछ दिनों पहले शोकेस किया था और पहली जनरेशन से ये मोटरसाइकिल काफी इंप्रूव्ड है. कंनी ने इसमें इंजन संबंधी ज्यादा बदलाव नहीं किया है, हालांकि मोटरसाइकिल में काफी कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं.

कैसा है इंजन

  • Stealth 2.0 में 166 सीसी, सिंगल-सिलिंडर OHC, 4-स्ट्रोक, 2-वाल्व, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है.
  • ये 15 bhp की मैक्सिमम पावर और 14 Nm टॉर्क जनरेट करता है.
  • बाइक में मल्टी प्लेट वेट कल्च के साथ 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है.

फ्रंट एंड रियर डिस्क ब्रेक
कंपनी ने इसके दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं. एक वेरिएंट सिंगल डिस्क और दूसरा डबल डिस्क ब्रेक वेरिएंट है. मोटरसाइकिल के फ्रंट में 276 एमएम का पीटल डिस्क ब्रेक दिया गया है, वहीं रियर में 220 एमएम का पीटल डिस्क या फिर 130 एमएम का ड्रम ब्रेक का ऑप्‍शन मिलता है. इसके सिंगल डिस्क वेरिएंट का वजन 138.5 किलो और डबल डिस्क वेरिएंट का वजन 139.5 किलो है.

मोटरसाइकिल के फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 12 लीटर है. वहीं इसकी लंबाई 2029, चौड़ाई 793 और ऊंचाई 1052 मिलीमीटर है. बाइक व्हीलबेस 1327 और ग्राउंड क्लियरेंस 167 मिलीमीटर है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top