All for Joomla All for Webmasters
समाचार

मुंबई में महंगा हुआ ऑटो और टैक्सी में सफर करना, न्यूनतम किराए में की इतनी बढ़ोतरी

traffic

Auto/Taxi Base Fare: मुंबई में रहने वाले लोगों के लिए ऑटो और टैक्सी के बेस किराए में इजाफा कर दिया गया है. ये नई दरें 1 अक्टूबर से लागू हो जाएंगी.

Auto/Taxi Base Fare: मुंबई में रहने वाले लोगों के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है. मुंबई में रहने वाले लोगों के लिए अब ऑटो और टैक्सी में बैठकर सफर करना महंगा पड़ सकता है. ऑटो और टैक्सी के किराए में बढ़े हुए दाम 1 अक्टूबर यानी कि कुछ ही दिनों बाद लागू हो जाएंगे. नई दरें लागू होने के बाद मुंबई और उसके आस-पास के इलाकों में घूमने वाली काली-पीली टैक्सी के मिनिमम चार्ज 28 रुपए और ऑटो रिक्शा के मिनिमम चार्ज 23 रुपए हो जाएंगे. बता दें कि सरकार की ओर से ऑटो और टैक्सी के बेस किराए में क्रमश: 2 रुपए और 3 रुपए की बढ़ोतरी की गई है. मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी (MMRTA) ने बढ़े हुए दाम 1 अक्टूबर से लागू होने का फैसला किया है. 

1.5 किमी के लिए इतने देंगे पैसे

काली-पीली टैक्सी में 1.5 किलोमीटर ट्रिप के लिए मिनिमम किराया 25 रुपए से बढ़कर 28 रुपए हो गया है. वहीं ऑटो रिक्शा में बेस किराया 21 रुपए से बढ़कर 23 रुपए कर दिया गया है. इसके अलावा सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि इस मिनिमम बेस किराए के अलावा अब मुंबईकरों को टैक्सी में प्रति किमी के लिए 16.93 रुपए के बजाय 18.66 रुपए भरने होंगे. 

वहीं ऑटो रिक्शा के लिए प्रति किलोमीटर की दर 14.20 रुपए से बढ़ाकर 15.33 रुपए कर दिया है. बता दें कि मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की बैठक में सोमवार को ये फैसला लिया गया. ये नए दाम पेट्रोल और सीएनजी दोनों से चलने वाले टैक्सी और ऑटो पर लागू होंगे. 

सीएनजी के दाम बढ़ने के बाद बढ़ाई दरें

सरकार की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि ऑटो और टैक्सी के दामों में बढ़ोतरी इसलिए हुई क्योंकि 1 मार्च 2021 को सीएनजी के दाम 49.40 रुपए से बढ़कर 80 रुपए प्रति किलोमीटर हो गए थे. इसके अलावा महंगाई समेत दूसरे फैक्टर्स की वजह से भी ऑटो और टैक्सी के दामों में बढ़ोतरी की गई है. 

‘कूल’ टैक्सी की कीमत भी बढ़ी

ऑटो और टैक्सी के अलावा ब्लू-सिल्वर कूल टैक्सी के भी बेस प्राइस में इजाफा किया गया है. ये कीमत 33 रुपए प्रति किमी से बढ़ाकर 40 रुपए प्रति किमी कर दी गई है. इसके अलावा इन कैब का प्रति किमी फेयर 26.71 रुपए कर दिया गया है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top