All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

BHIM App में कैसे सेट कर सकते हैं UPI Lite? जिससे बिना PIN के भी हो सकता है पेमेंट

फिलहाल, यूपीआई लाइट भीम ऐप समेत सिर्फ आठ बैंकों के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, जिसमें केनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडियन बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यूनियन बैंक और इंडिया और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल हैं.

ये भी पढ़ें Stock Market Opening : खुलते ही लुढ़का बाजार, सेंसेक्‍स 500 अंक टूटा, रुपया गिरकर 82 के करीब

नई दिल्ली. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने 2016 में यूनाइटेड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) की शुरुआत की थी. हाल ही में संगठन ने कम मूल्य के लेनदेन को सुरक्षित और तेज बनाने के लिए यूपीआई लाइट की शुरुआत की है. यह एक ऑन-डिवाइस वॉलेट सुविधा है. इससे यूजर्स यूपीआई पिन का उपयोग किए बिना रियल टाइम में कम कीमत का लेनदेन कर सकते हैं. हालांकि, रेगुलर यूपीआई पेमेंट करते वक्त पिन की जरूरत अब भी होगी.

फिलहाल, यूपीआई लाइट भीम ऐप समेत सिर्फ आठ बैंकों के ग्राहकों के लिए उपलब्ध है, जिसमें केनरा बैंक, एचडीएफसी बैंक, इंडियन बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया यूनियन बैंक और इंडिया और उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल हैं. UPI लाइट का उपयोग करना काफी आसान है. यहां आपको भीम ऐप पर यूपीआई लाइट इस्तेमाल करने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस बता रहे हैं.

BHIM ऐप में UPI लाइट कैसे सेट करें?

स्टेप 1: अपने एंड्रॉइड फोन या आईफोन पर भीम ऐप डाउनलोड और इंस्टॉल करें.
स्टेप 2: ऐप में लॉग इन करें और UPI लेनदेन के लिए एक बैंक अकाउंट ऐड करें.
स्टेप 3: नीचे स्क्रॉल करें और UPI लाइट बैनर पर टैप करें.
स्टेप 4: अब एनेबल नाओ बटन पर टैप करें.
स्टेप 5: सभी जानकारी पढ़ें और फिर एनबल नाओ बटन पर टैप करें.
स्टेप 6: अब, आपको अपने UPI लाइट ई-वॉलेट में 2,000 रुपये जोड़ने के लिए कहा जाएगा.
स्टेप 7: उस बैंक अकाउंट को सिलेक्ट करें, जिससे आप पैसा ट्रांसफर करना चाहते हैं.
स्टेप 8: UPI लाइट इनेबल बटन पर टैप करें.
स्टेप 9: अपना यूपीआई पिन दर्ज करें. एक बार पैसा ट्रांसफर हो जाने के बाद, आपका UPI लाइट ई-वॉलेट एक्टिव हो जाएगा.

ये भी पढ़ें– 7th Pay Commission : केंद्रीय कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर, 4% DA बढ़ाने पर आज हो सकता है फैसला

कैसे अलग है यूपीआई लाइट?
ऐसे कई कारण हैं, जो यूपीआई लाइट को रेगुलर यूपीआई लेनदेन से अलग बनाते हैं. सबसे पहले, UPI लेनदेन की अपर लिमिट दो लाख रुपये है जबकि UPI लाइट लेनदेन की लिमिट 200 रुपये है. UPI लेनदेन सीधे आपके बैंक खातों से जुड़े होते हैं, जबकि UPI लाइट लेनदेन ई-वॉलेट पर बेस्ट है. इसलिए यूपीआई लाइट यूजर अने वॉलेट में सिर्फ 2,000 रुपये ही रख सकते हैं. इसके अलावा यूपीआई का इस्तेमाल 100 से ज्यादा बैंक के ग्राहक कर सकते हैं. दूसरी ओर यूपीआई लाइट का इस्तेमाल सिर्फ 8 बैंकों तक ही सीमित है. साथ ही UPI का उपयोग पैसे भेजने और प्राप्त करने दोनों के लिए किया जा सकता है. दूसरी ओर, UPI लाइट का उपयोग केवल पैसे भेजने के लिए किया जा सकता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top