All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

Tokenization Rbi: जल्‍द ऑनलाइन पेमेंट का नियम बदलेगा, जान लीजिए नहीं तो भुगतान करते वक्‍त आएगी आफत!

Token

Tokenise Credit- Debit Card: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank Of India) का कहना है कि टोकनाइजेशन सिस्टम (Tokenization System) में बदलाव आने के बाद कार्डहोल्डर्स को ज्यादा सुविधाएं और सुरक्षा मिलेगी. आपको बता दें कि डेबिट और क्रेडिट कार्ड को 30 सितंबर तक ‘टोकन’ (Credit CArd Debit Card Token System) में बदलना अनिवार्य कर दिया गया है.

Tokenise Credit- Debit Card: 1 अक्टूबर से बैंकिंग सेक्टर से जुड़े बड़े नियम में बदलाव ( 1 October Banking rule Change) होने जा रहा है. आरबीआई ने इसके लिए आदेश भी जरी कर दिया है. दरअसल, क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड इस्तेमाल करने वालों के लिए आरबीआई 1 अक्टूबर से कार्ड-ऑन-फाइल टोकनाइजेशन (CoF Card Tokenisation) नियम ला रहा है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का कहना है कि टोकनाइजेशन सिस्टम में बदलाव आने के बाद कार्डहोल्डर्स को ज्यादा सुविधाएं और सुरक्षा मिलेगी.

ये भी पढ़ें– BHIM App में कैसे सेट कर सकते हैं UPI Lite? जिससे बिना PIN के भी हो सकता है पेमेंट

आरबीआई ने दी जानकारी 

आरबीआई कि तरफ बताया गया है कि, इन नियमों को इसलिए लागू किया जा रहा है क्‍योंकि क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिये पेमेंट को पहले से ज्‍यादा सुरक्षित बनाया जा सके. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से क्रेडिट-डेबिट कार्ड के साथ हो रहे धोखाधड़ी कि कई खबरें सामने आ रही थी. नए नियम के लागू होने के बाद कस्‍टमर डेबिट या क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन, पॉइंट ऑफ सेल (POS) या ऐप पर ट्रांजैक्शन करेंगे, तो सभी डिटेल इनक्रिप्टेड कोड में सेव होगी.

ये टोकनाइजेशन सिस्टम क्‍या है?

टोकन सिस्‍टम से डेबिट और क्रेडिट कार्ड का पूरा डेटा ‘टोकन’ में बदल जाता है. जिससे आपके कार्ड की जानकारी डिवाइस में छिपाकर रखी जाती है. आरबीआई के कहा है कि कोई भी शख्‍स टोकन बैंक पर रिक्वेस्ट कर कार्ड को टोकन में बदल सकता है. कार्ड को टोकन करने के लिए कार्ड होल्डर को कोई पेमेंट नहीं करना होगा.ृृृअगर आप अपने कार्ड को टोकन में बदल देंगे तो किसी भी शॉपिंग वेबसाइट या ई-कॉमर्स वेबसाइट पर आपके कार्ड की जानकारी को टोकन में सेव किया जा सकेगा.  

फ्रॉड होगा कम!

रिजर्व बैंक के मुताबिक, नए नियम के लागू हो जाने के बाद नए पेमेंट सिस्‍टम से फ्रॉड के मामले कम होंगे. दरअसल, अभी ग्राहकों के क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड की जानकारियां लीक हो जाने से उनके साथ फ्रॉड होने का रिस्क होता है. रिजर्व बैंक ने कहा है कि अभी ई-कॉमर्स वेबसाइट, मर्चेंट स्टोर और ऐप आदि ग्राहकों के डेबिट कार्ड व क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने के बाद कार्ड के डिटेल्स स्टोर कर लेते हैं. कई मामलों में मर्चेंट्स ग्राहकों के सामने कार्ड डिटेल्स स्टोर करने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं छोड़ते हैं. ये डिटेल्स लीक हो जाने से ग्राहकों को नुकसान होने की आशंका बनी रहती है. लेकिन जब नए नियम लागू होंगे तब इस तरह की घटनाओं पर रोक जाएगी.

ये भी पढ़ें Stock Market Opening : खुलते ही लुढ़का बाजार, सेंसेक्‍स 500 अंक टूटा, रुपया गिरकर 82 के करीब

RBI ने किया ग्राहकों के फायदे का काम 

RBI के नए नियमों में सबसे खा;स बात यह है कि कार्ड के जरिए होने वाले ट्रांजेक्शन से जुड़ी जानकारी ‘को ब्रांडिंग पार्टनर’ को नहीं दिया जाएगा. यह प्रावधान को-ब्रांडेड कार्ड सेग्मेंट में ऑपरेट कर रही कंपनियों के बिजनेस मॉडल को प्रभावित कर सकती हैं, क्योंकि ये कंपनियां इन ट्रांजेक्शन के आधार पर कस्टमर को विभिन्न तरीके के ऑफर देकर लुभाती हैं. ऐसे में अब ग्राहकों को किसी तरह के झांसे में आने का डर नहीं होगा. साथ ही कार्ड को लेकर आर्थिक नुकसान का कोई खतरा भी नहीं होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top