All for Joomla All for Webmasters
गुजरात

देश को मिली तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, गुजरात में पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी

Gandhinagar Mumbai Vande Bharat Express Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गांधीनगर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गांधीनगर और मुंबई के बीच चलेगी.

Gandhinagar Mumbai Vande Bharat Express Train: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गांधीनगर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गांधीनगर और मुंबई के बीच चलेगी. इस ट्रेन के चलने से हजारों लोगों को राहत मिलेगी. प्रधानमंत्री गांधीनगर से कालूपुर रेलवे स्टेशन तक ट्रेन में यात्रा भी किया. पीएम मोदी के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी मौजूद रहे.  इसके अलावा पीएम मोदी ने अहमदाबाद मेट्रो रेल परियोजना के पहले चरण का भी उद्घाटन किया.

मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी ने सुबह करीब साढ़े 10 बजे गांधीनगर रेलवे स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखायी. एक अधिकारी ने बताया कि यह ट्रेन यात्रियों को विमान में यात्रा करने जैसा अनुभव मुहैया कराएगी. इसमें सुरक्षा के आधुनिक उपाय हैं जिसमें कवच प्रौद्योगिकी भी शामिल है. स्वदेश निर्मित कवच प्रौद्योगिक ट्रेनों के बीच टक्कर होने से बचाती है. 

यह देश की तीसरी वंदे भारत ट्रेन है. इससे पहले वंदे भारत ट्रेन नई दिल्ली-वाराणसी और नई दिल्ली-श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलाई जा रही हैं.नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन गांधीनगर और मुंबई के बीच चलेगी जो गुजरात और महाराष्ट्र की राज्यों की राजधानियों को जोड़ेगी. रविवार को छोड़कर यह ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी.वंदे भारत ट्रेन संख्या 20901 मुंबई सेंट्रल से सुबह 6.10 बजे रवाना होगी और दोपहर 12.30 बजे गांधीनगर पहुंचेगी. अधिकारियों ने कहा कि मुंबई के लिए वापसी ट्रेन- 20902 दोपहर 2.05 बजे गांधीनगर स्टेशन से रवाना होगी और रात 8.35 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. अधिकारियों ने यह भी कहा कि 16 डिब्बों वाली ट्रेन में 1,128 यात्रियों के बैठने की क्षमता है और गांधीनगर कैपिटल स्टेशन पहुंचने से पहले यह तीन स्टेशनों सूरत, वडोदरा और अहमदाबाद पर रुकेगी.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top