All for Joomla All for Webmasters
जरूरी खबर

PM Kisan Yojana: अब आधार कार्ड से किसान नहीं देख पाएंगे अपना स्‍टेटस, अब अपनाना होगा यह तरीका

सरकार ने पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) के बेनिफिशियरी स्‍टेटस देखने के तरीके में भी बदलाव कर दिया है. पहले जहां किसान अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और आधार कार्ड (Aadhar) की सहायता से बेनिफिशियरी स्‍टेटस देख सकता था, वहीं अब आधार कार्ड का प्रयोग बंद कर दिया गया है.

नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री किसान सम्‍मान निधि योजना (Prime Minister Kisan Samman Nidhi Yojana) से संबंधित अधिकतर सेवाएं आनलाइन उपलब्‍ध है. पीएम किसान योजना (PM Kisan Yojana) में पंजीकरण कराने के लिए किसान को कहीं जाने की आवश्‍यकता नहीं है. इसी तरह लाभार्थियों की लिस्‍ट में अपना नाम देखने और लाभार्थी स्‍टेटस जानने के लिए भी उसे किसी ऑफिस में नहीं जाना होता. यह काम किसान घर बैठे ऑनलाइन कर सकते हैं. आनलाइन सेवाओं के नियम सरकार समय-समय पर बदल देती है.

ये भी पढ़ेंRation Card: राशन कार्ड धारकों के ल‍िए बुरी खबर, ल‍िस्‍ट से कट जाएगा आपका नाम! जान‍िए क्यों?

अब सरकार ने बेनिफिशियरी स्‍टेटस देखने के तरीके में भी बदलाव कर दिया है. पहले जहां किसान अपने रजिस्‍टर्ड मोबाइल नंबर और आधार कार्ड की सहायता से बेनिफिशियरी स्‍टेटस देख सकता था, वहीं अब आधार कार्ड का प्रयोग बंद कर दिया गया है. इसका मतलब है अब किसान आधार कार्ड का प्रयोग कर पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट पर लाभार्थी स्‍टेटस नहीं देख सकता.

क्‍या है लाभार्थी स्‍टेटस
पीएम किसान की वेबसाइट पर जाकर किसान बेनिफिशियरी स्‍टेटस देख सकता है. इसमें किसान अपनी पीएम किसान खाते की पूरी जानकारी देख सकता है. जैसे उसे अब तक कितनी किस्‍त मिल चुकी है, उसके बैंक अकाउंट में क‍ब पैसे जमा हुए, अगर उसकी कोई किस्‍त अटकी तो है तो उसकी वजह क्‍या है, उसका आधार कार्ड वेरिफाइड है या नहीं आदि.

ये भी पढ़ेंपासपोर्ट के लिए अब पोस्ट ऑफिस से भी मिलेगा पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट, जानिए कैसे करें अप्लाई?

10.64 करोड़ उठा रहे हैं लाभ
प्रधानमंत्री सम्‍मान निधि योजना का लाभ देश के 10.64 करोड़ किसानों को मिल रहा है. वित्‍त वर्ष 2021-22 में पीएम किसान के तहत 66,483 करोड़ रुपये किसानों को दिए गए. पीएम किसान योजना की 11 किस्‍तें किसानों को मिल चुकी हैं. किसान को साल में 6 हजार रुपये केंद्र सरकार देती है. यह राशि सालभर में 3 किस्‍तों में दी जाती है. पैसा सीधे किसान के बैंक अकाउंट में ही आता है. किसानों को अब पीएम किसान योजना की 12वीं किस्‍त मिलने वाली है.

मोबाइल नंबर से ऐसे देखें स्‍टेटस

  • सबसे पहले पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in  पर जाएं.
  • होम पेज पर फॉर्मर कॉर्नर के नीचे Beneficiary Status पर क्लिक करें.
  • अब नया पेज ओपन होगा.
  • यहां अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें.
  • अब नीचे दिख रहा कैप्चा कोड भरें.
  • Get Data पर क्लिक करते ही आपका स्‍टेटस आपके सामने होगा.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top