All for Joomla All for Webmasters
धर्म

Astro Tips: आर्थिक स्थिति मजूबत करने के लिए इस दाल से करिए उपाय, गरीबी हो जाएगी छू मंतर

Urad Dal Ke Upay: ज्योतिषी में ग्रहों को मजबूत करने और परेशानियों को दूर करने के लिए कई तरह के उपाय बताए गए हैं. इन उपायों को अपनाने से जहां एक तरफ परेशानियों से मुक्ति मिलती है. वहीं, दूसरी तरफ आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है.

Astro Tips for Urad Dal: ज्योतिष शास्त्र में कई तरह के उपाय या टोटके बताए गए हैं, जिनको अपनाकर जिंदगी की विभिन्न परेशानियों से बचा जा सकता है. इन उपायों का मकसद ग्रहों को शांत और मजबूत करने के लिए किया जाता है. उड़द के दाल के बारे में भी सुना होगा. ज्योतिषी में इसके जरिए भी उपाय बताए गए हैं, जिनको अपनाया तो विशेष लाभ की प्राप्ति होती है. घर की आर्थिक स्थिति मजूबत होती है और सुख-समृद्धि और खुशहाली आती है.

गुलगुले बनाएं

शनिवार के दिन पलंग के नीच एक बर्तन में सरसों का तेल रखें. अगले दिन इस तेल में उड़द दाल के गुलगुले बनाकर कुत्तों और गरीबों को खिलाएं. ऐसा करने से घर की आर्थिक समस्याओं से निजात मिलती है और गरीबी दूर होती है.

कौओं को खिलाएं
शनिदोष के प्रभाव को कम करने के लिए भी उड़द दाल के उपाय असरददार हैं. शनिवार को थोड़ी सी उड़द दाल को अपने सिर से 3 बार उलटा घुमाकर कौओं को खिला दें. ऐसा लगातार 7 शनिवार तक करें, इससे शनि दोष दूर होता है.

शनिवार के दिन करें उपाय

भाग्य में वृद्धि करने के लिए काली उड़द की दाल के उपाय काफी कारगर माने जाते हैं. इनको अपनाकर धन लाभ होने के साथ ही सुख-समृद्धि में भी वृद्धि होती है. उड़द दाल के उपाय शनिवार के दिन करना ज्यादा फलदायी माना जाता है.

बिजनेस में तरक्की

उड़द दाल के उपाय व्यापार के लिए भी कारगर हैं. नया बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो ऑफिस में लोहे की कोई भी वस्तु लाकर रख दें, इसके बाद उस जगह पर स्वास्तिक का चिह्न बनाएं और उस पर थोडी सी काली उड़द रखें. इशके बाद ऑफिल में लाए गए लोहे की वस्तु को उस पर रख दें. ऐसा करने से बिजनेस में काफी तरक्की होती है.

पीपल का पेड़

शनिवार शाम को उड़द के दो साबुत दानों में थोड़ा सा दही और सिंदूर मिला लें. इसे लगातार 21 दिनों तक पीपल के पेड़ के नीचे रखें. हालांकि, इस दौरान एक बात को ध्यान में रखनी है कि जब दानों को पीपल के पेड़ के नीच रखकर वापस आएं तो पीछे मुड़कर न देखें. इससे आर्थिक दिक्कतें दूर होती हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top