योजना के तहत 500 दिनों यानी करीब एक साल और तीन महीनों में देशभर में 25,000 मोबाइल टॉवर लगाने का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है.
केन्द्र सरकार ने डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत पूरे देश में मोबाइल कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए बड़ी योजना बनाई है. इस योजना के तहत देशभर में 25 हजार नए मोबाइल टॉवर लगाये जाएंगे. इसके लिए सरकार की ओर से 26 हजार करोड़ के बजट को भी मंजूरी दे दी गई है. टेलीकॉम मंत्रालय की ओर से बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी गई. मंत्रालय के मुताबिक इस योजना के लिए बजट ‘सार्वभौम सेवा दायित्व कोष’ से दिया जाएगा. इस पूरी परियोजना को भारत ब्रॉडबैंड नेटवर्क पूरा करेगा. टेलीकॉम मंत्रालय के बयान के मुताबिक इस योजना को 500 दिनों यानी करीब एक साल और तीन महीनों में पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. दूसरे शब्दों में कहें तो महज 500 दिनों के अंदर 25,000 मोबाइल टॉवर लगा दिये जाएंगे.
केन्द्रीय टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया था योजना का एलान
इससे पहले राज्यों के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रियों के डिजिटल इंडिया सम्मेलन में केन्द्रीय टेलीकॉम मंत्री अश्विनी वैष्णव ने परियोजना को लेकर एलान किया था. मंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि डिजिटल इंडिया के लिए कनेक्टिविटी सबसे अहम है. इसलिए देश के हर एक कोने तक इसकी पहुंच सुनिश्चित करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. इसके लिए सरकार द्वारा आने वाले 500 दिनों में देशभर में 25,000 नए मोबाइल टॉवर स्थापित किये जाएंगे. इसके लिए सरकार की ओर से 26,000 करोड़ रुपये के बजट को भी मंजूरी दे दी गई है. इस कार्यक्रम में इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर, दूरसंचार राज्य मंत्री देवूसिंह चौहान और 12 राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों के सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री शामिल हुए थे.
देशभर में स्थापित होंगी 5G की 100 प्रयोशालाएं स्थापित
इसके साथ ही अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सरकार देशभर में 5G की 100 प्रयोशालाएं स्थापित करनी की योजना पर काम कर रही है. उन्होंने टेलीकॉम सेक्टर की कंपनियों से अपील करते हुए कहा कि टेलीकॉम सेक्टर से जुड़ी कंपनियां इन 100 प्रयोगशालाओं में से कम से कम 12 को स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग देने और प्रयोग के लिए जरूरी दूरसंचार इनक्यूबेटर के रूप में विकसित करने में सहयोग कर सकती हैं.
