All for Joomla All for Webmasters
बिज़नेस

नियमित बचत के लिए सुरक्षित विकल्प हैं रिकरिंग डिपॉजिट, जानें किस बैंक में कितना मिल रहा है ब्याज़

Recurring Deposit पर कंपाउंडिंग इंटरेस्ट के हिसाब से मिलता है लाभ, लंबी अवधि के लिए निवेश करने से मिलेगा ज्यादा फायदा

अगर आप अपने करियर के शुरुआती दौर में हैं, तो अपने भविष्य के लिए अभी से सेविंग शुरू कर देना चाहिए. आज हम आप को एक ऐसी निवेश स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें आप को न सिर्फ अच्छा रिटर्न मिलेगा, बल्कि आप का निवेश पूरी तरह से सुरक्षित रहेगा. अगर आप निवेश जोखिम नहीं लेना चाहते हैं, तो आप के लिए रिकरिंग डिपॉजिट (Recurring Deposit) एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है. इसके लिए आप बैंक या पोस्ट ऑफिस में अपना Recurring Deposit अकाउंट खुलवा सकते हैं. इस निवेश की खासियत ये है कि इसे 100 रुपये महीने से शुरु किया जा सकता है. रिकरिंग डिपॉजिट में निवेश पर आप को FD और सेविंग्स अकाउंट के मुकाबले अधिक ब्याज मिलता है.

निवेश करने से पहले अलग-अलग बैंकों के आरडी पर मिल रही ब्याज दरों की तुलना जरूर कर लें. आप की सुविधा के लिए कुछ बैंकों के ब्याज दरों की तुलना यहां की जा रही है.  

बैंक के नामसामान्य आरडी अकाउंट पर मिलने वाला ब्याजसीनियर सिटीजन के आरडी अकाउंट पर मिलने वाला ब्याज
एचडीएफसी आरडी ब्याज दरें3.75% to 5.75%4.25% to 6.50%
आईसीआईसीआई आरडी ब्याज दरें4.00% to 5.90%4.50% to 6.60%
एसबीआई आरडी ब्याज दरें5.45% to 5.65%5.95% to 6.45%
एक्सिस बैंक आरडी ब्याज दरें4.65% to 5.75%4.90% to 6.50%
बंधन बैंक आरडी ब्याज दरें4.50% to 5.60%5.25% to 6.35%
बैंक ऑफ बड़ौदा आरडी ब्याज दरें4.00% to 5.65%4.50% to 6.65%
बैंक ऑफ इंडिया आरडी ब्याज दरें3.85% to 5.35%4.35% to 6.10%
बैंक ऑफ महाराष्ट्र आरडी ब्याज दरें4.25% to 5.40%4.75% to 5.90%
केनरा बैंक आरडी ब्याज दरें4.65% to 5.75%5.15% to 6.25%
सिटी बैंक आरडी ब्याज दरें2.75% to 6.10%3.25% to 6.60%
सिटी यूनियन बैंक आरडी ब्याज दरें6.15% to 6.00%6.25% to 6.00%
डीबीएस बैंक आरडी ब्याज दरें3.00% to 6.25%3.50% to 6.75%
धनलक्ष्मी बैंक आरडी ब्याज दरें4.50% to 6.00%NA
फेडरल बैंक आरडी ब्याज दरें4.80% to 6.00%5.30% to 6.65%
आईडीबीआई बैंक आरडी ब्याज दरें5.60% to 5.80%6.10% to 6.55%
इंडियन बैंक आरडी ब्याज दरें4.00% to 5.65%4.50% to 6.15%

RD खाता खुलवाने से जुड़ी कुछ अहम बातें 

  • आरडी पर ब्याज कंपाउंडिंग के हिसाब से जुड़ता है यानी जितने ज्यादा समय तक आप का निवेश रहेगा उतना ही आप को फायदा होगा. 
  • किसी बैंक में आरडी अकाउंट खुलवाने से पहले अन्य बैंकों और पोस्ट ऑफिस की इंटरेस्ट रेट की जांच जरूर करें और जहां पर ज्यादा ब्याज मिले वहां पर निवेश करें.
  • किसी बैंक में आरडी खाता खुलवाने के लिए उस बैंक खाता होना जरूरी नहीं है. 
  • आरडी खाते को 10 साल तक की अवधि के लिए खोला जा सकता है. 
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top