All for Joomla All for Webmasters
हेल्थ

Covid 19 के बाद क्यों बढ़ गए हैं हार्ट अटैक के मामले? क्या है इसके पीछे की वजह? जानिए क्या कहते हैं दिल के डॉक्टर

Heart Attack: हाल-फिलहाल में हार्ट अटैक के कई सारे ऐसे मामले सामने आए हैं, जहां लोग जिम में वर्क आउट करते समय या योगा करते समय भी इसके शिकार हो रहे हैं. ऐसे में यह सवाल उठता है कि आखिर क्यों लोग अचानक से इन बीमारियों के शिकार हो रहे हैं. आइए जानते हैं डॉक्टरों का इस बारे में क्या कहना है.

Heart Attack: पिछले कुछ दिनों में हार्ट अटैक से होने वाली मौतों में काफी इजाफा देखने को मिल रहा है. लगातार ऐसी खबरे सुनने को मिल रही हैं, जहां लोग जिम में वर्कआउट करते समय, गरबा खेलते समय या फिर योग करते समय ही हार्ट अटैक से होने वाली मौत का शिकार बन रहे हैं. ऐसा नहीं है कि यह सिर्फ बुजुर्गों में देखने को मिल रहा, हार्ट अटैक से युवाओं की भी मौत हो रही है. कोरोना महामारी के बाद से इस तरह की मौतों में काफी इजाफा देखने को मिला है. यहां तक कि WHO की रिपोर्ट में भी इस बात का दावा किया गया है कि कोविड 19 के बाद से दिल से जुड़ी बीमारियों में इजाफा हुआ है. 

युवाओ में क्यों बढ़ रहे हार्ट अटैक के मामले

राजीव गांधी अस्पताल में कार्डियो सर्जन और सीनियर कंस्लटेंट डॉ. अजीत जैन बताते हैं कि कोरोना महामारी के बाद से लगातार दिल से जुड़ी बीमारियों से होने वाली मौतों में इजाफा देखने को मिल रहा है. हार्ट से जुड़ बीमारियों के कुछ प्रमुख कारणों कि अगर बात करें तो इसमें डायबिटीज और हाइपरटेंशन सबसे प्रमुख है. देश में शुगर की बीमारी एक एपेडेमिक जैसी है, जिससे हार्ट अटैक (Heart Attack) होने के चांसेज बढ़ जाते हैं. इसके अलावा युवाओं में स्ट्रेस की अधिकता भी दिल से जुड़ी बीमारियों को दावत देती है. इसके अलावा आपकी लाइफस्टाइल से जुड़ी आदतों, जैसे स्मोकिंग आदि से भी हार्ट अटैक की संभावना बढ़ जाती है. वहीं आपकी कोलेस्ट्रोल लेवल और फूडिंग हैबिट का भी हार्ट अटैक से गहरा संबंध होता है. 

डॉ. जैन बताते हैं कि इसके साथ ही अनुवांशिक कारणों से भी दिल की बीमारियों की संभावना बढ़ जाती है. हालांकि इसका तो आप कुछ नहीं कर सकते हैं, लेकिन अन्य प्रमुख कारणों पर ध्यान देकर आप दिल की बीमारियों से बच सकते हैं. 

कोविड 19 के बाद बढ़ें हैं हार्ट अटैक के मामले?

डॉ. जैन का मानना है कि कोरोना महामारी के बाद से दिल से जुड़ी बीमारियों से होने वाली मौतों के तीन-चार प्रकार प्रमुख रहे हैं. कोरोना की पहली लहर में जिस सिंगल ऑर्गन के फेल होने से सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं, वह दिल है. उन्होंने बताया कि 40-42 फीसदी मौतें हार्ट अटैक (Heart Attack) से हुई हैं. इसके साथ ही जो लोग कोरोना महामारी से बच गए हैं, उनमें भी लॉन्ग कोविड के लक्षण देखे जा सकते हैं. इनमें से भी कई लोगों के आकस्मिक मृत्यु के मामले सामने आए हैं. इसका असर युवाओं में भी देखने को मिल रहा है. 

कोविड वैक्सीन का क्या है कनेक्शन?

अमृता अस्पताल में कार्डियोलॉजी, प्रोफेसर और एचओडी डॉ विवेक चतुर्वेदी का मानना है कि भारत में मौजूद कोरोना वैक्सीन और हार्ट अटैक का कोई संबंध नहीं है. हालांकि सोशल मीडिया पर इस बारे में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं कि क्या कोरोना वैक्सीन के प्रभाव से हार्ट अटैक के चांसेज बढ़ रहे हैं? इस पर डॉ विवेक का कहना है कि भारत में मौजूद किसी भी वैक्सीन का हार्ट अटैक या दिल से जुड़ी बीमारियों का कोई लिंक नहीं पाया गया है.

वहीं डॉ जैन का मानना है कि ये बात सही है कि इससे जुड़े कोई रिपोर्ट नहीं हैं जो यह साबित करते हों कि इसका हार्ट अटैक से कोई संबंध है, लेकिन भारत में जितनी भी कोरोना की वैक्सीन दी जा रही हैं, उनमें से किसी की भी लॉन्ग स्टडी नहीं हुई है. इनकी लॉन्ग टर्म स्टडी की जानी चाहिए. 

क्या हैं हार्ट अटैक के लक्षण

हार्ट अटैक (Heart Attack) की स्थिति में सीने में दर्द होना, सांस लेने में तकलीफ, पसीना आना या बैचेनी होना, घबराहट महसूस होना आदि प्रमुख लक्षण हैं. हालांकि डॉ. जैन का मानना है कि अगर आप डायबिटीज या ब्लड प्रेशर के मरीज हैं या आपका कोलेस्ट्रॉल आदि की समस्या है तो आपको अपने दिल का विशेष खयाल रखना चाहिए. इसके साथ ही अगर आप पहले से जल्दी थकने लगे हैं, जैसे सीढ़ियां चढ़ना या कोई और फिजिकल एक्टिविटी करने में आपको जल्दी थकान हो जाती है, तो आप डॉक्टर के पास जाकर अपनी जांच करा सकते हैं.  

क्या वर्क आउट करने से भी होता है हार्ट अटैक

पिछले दिनों हमें जिम में वर्कआउट के दौरान हार्ट अटैक (Heart Attack) के भी कुछ मामले देखने को मिले. ऐसे में यह सवाल भी उठता है कि क्या वर्कआउट करने या जिम जाने से भी हार्ट अटैक हो सकता है. इस पर डॉ. जैन का कहना है कि एक्सरसाइज करने से हार्ट अटैक का कोई कनेक्शन नहीं है. उन्होंने कहा कि हाल-फिलहाल में सामने आई घटनाएं केवल एक संयोग हैं. इसका यह मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए कि वर्कआउट करने या जिम जाने से हार्ट अटैक हो सकता है. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top