All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Share Market Holiday : दशहरा के अवसर पर शेयर बाजार में आज अवकाश, MCX में भी सुबह के सत्र में नहीं होगा कामकाज

share_market

Share Market Holiday : भारतीय शेयर बाजार बुधवार को दशहरा पर्व के शुभ अवसर पर आज बंद रहेगा. इसलिए आज कोई कारोबार नहीं होगा. बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार बुधवार यानी 5 अक्टूबर 2022 को बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर ट्रेडिंग पूरे सत्र के लिए बंद रहेगी.

ये भी पढ़ें:-Tracxn Tech IPO : ट्रैक्सन टेक का आईपीओ 10 अक्टूबर को खुलेगा, 75-80 रुपये प्रति शेयर होगा मूल्य दायरा

बीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर 2022 के लिए शेयर बाजार की छुट्टियों की सूची के अनुसार, आज इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में कोई एक्शन नहीं होगा. 

इस बीच करेंसी डेरिवेटिव्स सेगमेंट और इंटरेस्ट रेट डेरिवेटिव्स सेगमेंट में ट्रेडिंग भी आज निलंबित रहेगी.

ये भी पढ़ें:-COVID-19 महामारी में भारत की तरफ से गरीबों की मदद काब‍िलेतारीफ: वर्ल्‍ड बैंक

कमोडिटी सेगमेंट में, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) में ट्रेडिंग तीनों स्टॉक मार्केट छुट्टियों पर पहले सत्र में बंद रहेगी, जबकि ट्रेडिंग 5 अक्टूबर को शाम 5 बजे (शाम सत्र) से दूसरे सत्र में कामकाज होगा.

बीएसई और एनएसई पर 2022 में ट्रेडिंग अवकाश 24 अक्टूबर और 26 अक्टूबर को भी रहेगा और 8 नवंबर को भी छुट्टी रहेगी. बीएसई की वेबसाइट पर उपलब्ध विवरण के अनुसार, शेयर बाजार की छुट्टियों पर “इक्विटी सेगमेंट, इक्विटी डेरिवेटिव सेगमेंट और एसएलबी सेगमेंट में कोई कार्रवाई नहीं होगी”.

ये भी पढ़ें– Indian Railways: दशहरे पर घर जाने के लिए बुक किया है टिकट तो चेक कर लें स्टेटस, रद्द की 244 ट्रेनें

वैश्विक शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के बीच बैंकिंग, धातु और आईटी शेयरों में खरीदारी के कारण वैश्विक सूचकांकों में तेज उछाल के कारण बेंचमार्क सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी ने मंगलवार को वापसी की.

बीएसई सेंसेक्स 1,276 अंक बढ़कर 58,065 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 2% की तेजी के साथ 17,274 पर बंद हुआ. इस बीच, निफ्टी बैंक इंडेक्स 2.8% बढ़ा, जबकि मेटल इंडेक्स और आईटी इंडेक्स क्रमशः 3.1% और 2.9% बढ़ा.

ये भी पढ़ें– क्या PAN Card भी कभी एक्सपायर होता है? जानिए आपका सबसे महत्वपूर्ण डॉक्यूमेंट कब तक रहता है वैलिड

बीएसई के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने हाल के दिनों में शुद्ध बिकवाली के बाद खरीदार बने और मंगलवार को ₹1,344.63 करोड़ के शेयर खरीदे. 14 सितंबर से इक्विटी के शुद्ध विक्रेता बने एफपीआई सोमवार से शुद्ध खरीदार बन गए हैं.

दूसरी ओर, भारतीय रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 20 पैसे की तेजी के साथ 81.62 पर बंद हुआ, क्योंकि घरेलू इक्विटी में भारी खरीदारी और ग्रीनबैक में कमजोरी ने निवेशकों की धारणा को मजबूत किया. हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने घरेलू मुद्रा की बढ़त को सीमित कर दिया.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top