All for Joomla All for Webmasters
शेयर बाजार

Tracxn Tech IPO : ट्रैक्सन टेक का आईपीओ 10 अक्टूबर को खुलेगा, 75-80 रुपये प्रति शेयर होगा मूल्य दायरा

ipo

Tracxn Tech IPO : कंपनियों के बारे में जानकारी देने वाले मंच ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज ने मंगलवार को कहा कि उसने 309 करोड़ रुपये के अपने आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए मूल्य दायरा 75-80 रुपये प्रति शेयर तय किया है.

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह निर्गम 10 अक्टूबर को खुलकर 12 अक्टूबर को बंद होगा. आईपीओ पूरी तरह बिक्री पेशकश (OFS) के रूप में होगा और प्रवर्तक एवं निवेशक 3,86,72,208 इक्विटी शेयरों की पेशकश लाएंगे.

ये भी पढ़ें:-COVID-19 महामारी में भारत की तरफ से गरीबों की मदद काब‍िलेतारीफ: वर्ल्‍ड बैंक

कंपनी ने बताया कि ओएफएस के दौरान प्रवर्तक नेहा सिंह और अभिषेक गोयल 76.62-76.62 लाख शेयरों की बिक्री करेंगे. इसके अलावा फ्लिपकार्ट के संस्थापकों- सचिन बंसल और बिन्नी बंसल के पास मौजूद 12.63-12.63 लाख शेयरों की बिक्री भी की जाएगी.

कंपनी ने आईपीओ के दौरान की जाने शेयर पेशकश के लिए 75 से 80 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है. ऊपरी स्तर पर शेयरों की बिक्री होने पर कंपनी को इस निर्गम से 309 करोड़ रुपये तक का कोष जुटने की उम्मीद है.

ये भी पढ़ें– Indian Railways: दशहरे पर घर जाने के लिए बुक किया है टिकट तो चेक कर लें स्टेटस, रद्द की 244 ट्रेनें

ट्रैक्सन टेक्नोलॉजीज एक सेवा के रूप में सॉफ्टवेयर (एसएएएस) मॉडल पर काम करने वाला कारोबार सूचना मंच है. इसके जरिये निजी कंपनियों के बारे में सूचनाओं का आदान-प्रदान होता है.

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top