All for Joomla All for Webmasters
राजस्थान

राजस्थान घूमने के लिए IRCTC के ये टूर पैकेज हैं सबसे सस्ते, जयपुर, जोधपुर और जैसलमेर की बना सकते हैं ट्रिप

Railways

IRCTC राजस्थान की सैर के लिए अलग-अलग टूर पैकेज लाया है. इन टूर पैकेज में रेलवे और फ्लाइट से यात्रा कराई जाएगी. यात्रियों को पर्यटन स्थलों तक बस या कैब से ले जाया जाएगा और उनके रहने और खाने की व्यवस्था IRCTC करेगी.

IRCTC राजस्थान की सैर के लिए अलग-अलग टूर पैकेज लाया है. इन टूर पैकेज में रेलवे और फ्लाइट से यात्रा कराई जाएगी. यात्रियों को पर्यटन स्थलों तक बस या कैब से ले जाया जाएगा और उनके रहने और खाने की व्यवस्था IRCTC करेगी. अपने अन्य टूर पैकेज की तरह ही राजस्थान के इन टूर पैकज में यात्रियों को सुबह का नाश्ता और डिनर की सुविधा मिलेगी. इन टूर पैकेज में यात्रियों का किराया अलग-अलग है. सबसे छोटा टूर पैकेज उदयपुर का है, जो 2 दिन 3 रात का है और इसमें ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के साथ प्रति व्यक्ति 5380 रुपये का किराया देना होगा.

जैसलमेर के लिए 2 दिन 3 रात का टूर पैकेज है. जिसमें स्टैंडर्ड कैटेगरी में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के साथ प्रति व्यक्ति 5380 रुपये का किराया देना होगा. डबल ऑक्यूपेंसी में प्रति व्यक्ति 5645 रुपये और सिंगल ऑक्यूपेंसी में 7190 रुपये का किराया देना होगा. इस पैकेज में यात्रियों को जैसलमेर वार म्यूजियम, गढ़ीसर लेक, जैसलमेर का किला, पटवों की हवेली, डेजर्ट सफारी व ऊंट की सवारी कराई जाएगी.

इसी तरह से उदयपुर के लिए 2 दिन 3 रात का टूर पैकेज है. जिसमें यात्री झीलों के शहर की सैर कर सकेंगे. इसमें यात्रियों को सहेलियों की बाड़ी, हल्दी घाटी, नाथद्वारा व कुंभलगढ़ किला की सैर कराई जाएगी. जयपुर-रणथम्भौर टूर पैकेज भी 2 दिन 3 रात का है. जिसमें यात्रियों को हवा महल, जंतर मंतर, सिटी पैलेस, नाहरगढ़, आमेर का किला और रणथंभौर घुमाया जाएगा. इसी तरह से जोधपुर-जैसलमेर का टूर पैकेज 3 रात 4 दिन का है. जिसमें जोधपुर व जैसलमेर के दर्शनीय स्थलों की सैर कराई जाएगी. इन सभी टूर पैकेज के बारे में विस्तार से जानने के लिए आप IRCTC के आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं और डिटेल जानकारी हासिल कर सकते हैं. 

Source :
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

लोकप्रिय

To Top